खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चरोदा चुनाव के लिए रामपाल नाविक को किया गया प्रभारी नियुक्त

सबका सन्देश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट

भिलाई चरोदा:- माननीय कैबिनेट मंत्री व अहिवारा विधानसभा विधायक गुरु रुद्र कुमार की अनुशंसा पर चरोदा चुनाव में कांग्रेस सेवा दल अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक को प्रभारी नियुक्त किया गया,

आपको यह बता दें कि रामपाल नाविक जिनकी साफ-सुथरी छवि अच्छा व्यक्तित्व और मृदुभाषी होने के कारण अहिवारा नंदनी क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान बना रखी है, रामपाल नाविक ने नंदिनी अहिवारा कांग्रेस सेवा दल में महिलाओं का प्रबल संगठन मजबूत किया है, आज उनके संगठन में 2000 महिलाओं से भी ज्यादा संगठित कार्यकर्ता है,  यह सब गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में पूरा किया गया, प्रभारी नियुक्त होने के बाद उन्होंने चरोदा चुनाव प्रचार और संचालन के लिए कमरकस ली है, अपने कार्यकर्ताओं के साथ चरोदा चुनाव में उन्होंने विधायक गुरु रुद्र कुमार के साथ बैठकर अपनी रणनीति, एवं जमीनी स्तर से कार्य प्रणाली बना ली है,  कांग्रेस की कार्यशैली  और लाभकारी योजनाओं को घर घर जाकर बता रहे हैं, जिससे चरोदा के लोग आकर्षित हो कर कांग्रेस में अपना वोट सुरक्षित कर चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमतों से जीत का सेहरा पहनायेंगें,

Related Articles

Back to top button