अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा का गठन Formation of All India Agrawal General Assembly

छत्तीसगढ़/महासमुंद
*अखिल भारतीय महासभा का क्षितिज*
पिथौरा। दैवीय महालेखाराज अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य के निदेशक मंडल के निदेशक महासमुंद के जिला कार्य करेंगे। बाबना
-अग्रल एग्रीमेंट महासमुंद,
* मीडिया प्रभारी * – नंदकिशोर अगवाल पिथौरा,
* आई टी प्रमुख * – विदित धनांनियां सरायपाली,
* संगठन मंत्री * – प्रवीण अगवाल अध्यक्ष अगवाल सभा सराईपाली,
* कार्य कारिणी * –
किशनलाल अगवाल झलप (अध्यक्ष अगवाल सभा),
मनोज अग्रवाल बागबाहरा (अध्याय अगवाल सभा),
ब्रेक मोदी अग्रवाल (अध्याय अगवाल सभा)
मुन्नी लाल अग्रवाल भगतदेवरी (अध्याय अगवाल सभा) कैलास मित्तल (अध्याय अगवाल सभा)
सुर अग्रवाल तेंदुकोना, बजरंग अग्रवाल पीठौरा (सचिव अगवाल), सतीश अग्रवाल की घोषणा राज्य महामंत्री कमलेश अग्रवाल ने की तैनाती की है। बैठक में निदेशक मंडल के सदस्य सदस्य जगजीत अग्रवाल सिंधनपुर बसना, प्रबंधक के सलाहकार की घोषणा हो सकती है। डिस्ट्रिक्ट व एंव स्टेट्स मीडिया समूह अवधेश अगवाल ने तैनाती पर तैनात किया है। अखिल भारतीय महासभा के एप्स के लिए समाज को देखभाल करना है।