इन्दौरी जोन स्तर,युवा उत्सव 2021-22 का हुआ रंगारंग आयोजन Colorful event organized at Indorei Zone Level, Youth Festival 2021-22

इन्दौरी जोन स्तर,युवा उत्सव 2021-22 का हुआ रंगारंग आयोजन
कवर्धा छत्तीसगढ़
शा.उ.मा.वि.-दशरंगपुर में 10 संकुल ग्राम के प्रतिभागी हुए शामिल
युवाओं व प्रत्येक आयु की सांस्कृतिक गतिविधियों व उनकी प्रतिभाओं को निखारकर,मंच प्रदान करने के उद्देश्य से “खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ.ग.” द्वारा ,15 से 40 वर्ष आयु वर्ग तथा 40 से उपर के आयु वर्ग अर्थात् दो वर्गों में खेलकूद ,सांस्कृतिक ,साहित्यिक,बौद्धिक विधाओं का “युवा उत्सव (यूथ फेस्टिवल )”का विभिन्न स्तरों में आयोजन प्रस्तावित है,जिसमें “इन्दौरी जोन स्तर” अंतर्गत 10 संकुल बम्हनी,झलमला,दशरंगपुर,इन्दौरी,झिरौनी,पनेका,गुढा,मानिकचौरी,कोसमंदा,धमकी के ग्राम के प्रतिभागियों ने ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय -दशरंगपुर, में आयोजित विभिन्न विधाओं-प्रतियोगिता में सहभागिता दी,जिसमें 40 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों में लोकगीत विधा में शिक्षिका संगीता साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,वहीं 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में ,”पारंपरिक वेशभूषा(विविध वेशभूषा)”में शा.उ.मा.वि.-झिरौनी की पूजा धुर्वे ने,फूड फेस्टिवल (छ.ग.व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता) में ,शा.उ.मा.वि.-झिरौनी की कु. ऋतु कल्याणी ने व चित्रकला छग की कला-संस्कृति में,शा.उ.मा.वि.-झलमला की निकिता चंद्रवंशी ने, वाद-विवाद प्रतियोगिता में शास.हाईस्कूल पनेका के माधवेश सेन ने,क्विज प्रतियोगिता में,शा.उ.मा .वि.-दशरंगपुर ने,निबंध प्रतियोगिता में ,शासकीय हाईस्कूल पनेका की श्रुति राजपूत ने,कबड्डी (बालिका वर्ग में) शा.उ.मा.वि.-इन्दौरी तथा कबड्डी (बालक वर्ग में) शा.उ.मा.वि.-इन्दौरी ने,तात्कालिक भाषण(वक्तृत्व कला) में,शा.उ.मा.वि.-बम्हनी से कु. यशोदा , खो-खो प्रतियोगिता (बालिका वर्ग में) शा.उ.मा.वि.- दशरंगपुर ने ,खो-खो प्रतियोगिता (बालक वर्ग में) शा.उ.मा.वि.-दशरंगपुर ने ,फुगडी में शा.उ.मा.वि.-झिरौनी की कु. राजेश्वरी निषाद ने ,लोकनृत्य विधा में शा.उ.मा.वि.-झिरौनी राखी कौशिक एवं साथी ( 20 सदस्य) ने,लोकगीत विधा में ,शा.उ.मा.वि.में शा.उ.मा.वि.-झलमला की सुमन,दुर्गेश्वरी एवं साथी (10 सदस्य) ने, एकांकी विधा में शा.उ.मा.वि.-दशरंगपुर की गायत्री एवं साथी ( 12 सदस्य) ने, शास्त्रीय गायन (तबला ) में,शाउमावि-बम्हनी के केशव साहू ,गेडी दौड विधा में शासउमावि-दशरंगपुर के सुभाष पाल ,भौंरा विधा में-शाउमावि-झिरौनी के घनश्याम वर्मा इत्यादि ने “प्रथम स्थान प्राप्त ” कर “विकासखंड युवा उत्सव ” हेतु चयनित हुए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश केशरी,विशिष्ट अतिथि -सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी ,सदस्य लछनू चंद्राकर,वैष्णव जी,विधायक प्रतिनिधि नवीन केशरी ने माॅ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मैदान में सिक्का उछालकर मैदान के खेल का उद्घाटन किया । स्वागत प्रतिवेदन प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने प्रस्तुत किया। सीएसी जोहन श्रीवास ,मिलन साहू,राजेश सिन्हा,राजाराम साहू,प्राचार्य मालिक राम ठाकुर, संतोष चंद्रवंशी,तिजऊ राम निर्मलकर,अखिलेश चंद्रवंशी,व्याख्याता ममता मिश्रा,संतोष कुमार डहरिया ,अर्चना सोनी ,कल्पना बावनकर,रज्जीकौर चाॅवला,तुषार सिंह ,वेदप्रकाश साहू,दुर्गेश नंदिनी,गोविन्द पयासी,प्रतिमा ठाकुर,पीटीआई संगीता साहू,जेवियर एक्का ने निर्णायक व पंजीयन में नरेन्द्र देव ,वैभव श्रीवास ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन व्याख्याता रज्जी कौर चाॅवला व अर्चना सोनी ने किया तथा आभार प्रदर्शन जूनियर रेडक्रास सोसायटी प्रभारी हेमधर साहू ने किया।