छत्तीसगढ़

पारम्पिरिक खेलों के साथ मनाया हरेली त्यौहार, वृक्षारोपण कर किया धरती का श्रृंगार

दहिकोंगा। छत्तीसगढ़ शासन के अनुरूप जिला कलेक्टर कोण्डागांव एवं जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव के निर्देानुसार छत्तीसगढ़ के पहली लोकप्रिय हरेली त्यौहार को पारम्परिक ढ़ग से मनाने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संस्था के प्राचार्य टी.पी.जोी के मार्गर्दान में व्यायाम अनुदेक ऋषिदेव सिंह ने संस्था में छात्रों के चार समूह अमरनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथ एवं बद्रीनाथ के मध्य नाकआउट पद्धति से पिठ्ठूल, कबड्डी, फुगड़ी एवं पीठपर बच्चों को लेकर 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया ।

बालक वर्ग कबड्डी फायनल में अमरनाथ ग्रुप ने जगन्नाथ गु्रप को काटे के टक्कर में 15-16 के स्कोर में 01 अंक से विजय पताका लहराया। पिठ्ठूल बालिका वर्ग में केदारनाथ गु्रप विजेता, जगन्नाथ ग्रुप उपविजेता, बालक वर्ग में जगन्नाथ ग्रुप विजेता एवं केदारनाथ उपविजेता रहा । फुगड़ी में प्रथम प्रभावती बद्रीनाथ, द्वितीय संतोषी केदारनाथ, किसन्ता जगन्नाथ गु्रप, बच्चें को पीठ पर बिठाकर 50 मीटर दौड़ में प्रथम सुकदेव बद्रीनाथ, द्वितीय शिवलाल जगन्नाथ एवं तृतीय मनोज कुमार केदारनाथ ग्रुप स्थान अर्जित किया । संस्था के प्राचार्य टी.पी.जोी ने विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया । खेल समाप्ति  एवं पुरस्कार वितरण उपरान्त बच्चों ने हरेली के पावन अवसर पर वृक्षारोपण कर धरती का श्रृंगार किया । आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में निर्णायक एवं सहयोग स्वरूप प्राचार्य टी.पी.जोी, व्यायाम अनुदेक ऋषिदेव सिंह, देबती कौाक, कमलेवर कुमेटी, दारथलाल ध्रुव, योगेवर सिंह, किरण वर्मा, ऋतु वर्मा, ओमप्रकाश सेठिया, रमिगिरी गोस्वामी, गीता नेताम, की भूमिका सराहनीय रही ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button