कालीबाडी में ह्रदय रोग जांच शिविर 19 को

भिलाई। सेक्टर 6 कालीबाडी में 19 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच नि:शुल्क ह्रदय रोग जांच एंव परामर्श शिविर का आयोजन इंडियन चर्च ट्रस्टी चर्च आफ इंडिया एंव कालीबाडी समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस एस मोहंती अपनी सेवाएं देंगे। जिन मरीजों के ये लक्ष्ण है जिनका सांस का फूलना, पसीना आना, सीने में जलन या दर्द, बायें कंधे में दर्द, जबड़ों में दर्द, शरीर में थकावट, शरीर को नीला पडऩा प्रमुख है।
साथ ही पंजीयन हेतु अमलेंदु हाजरा मोबाईल नंबर 9827154929, बिन्दु लाल 9098885098, संजय दत्ता 9691993749 से संपर्क किया जा सकता है। यहां इस दौरान ह्रदय रोग के अलावा बीपी, सुगर, ईसीजी एवं परामर्श भी दिया जायेगा। पूर्व में जिन मरीजों ने एनजीओग्राफी, एन्जीयोप्लासी एवं हार्ट सर्जरी के मरीज भी परामर्श ले सकते हैं। मरीज अपने पूर्व इलाज की फाईल जरूर साथ लेकर आये। उक्त जानकारी रौशन ने दी।