छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

यूथ पावर एसोसिएशन इंडिया ने महोत्सव के पावन अवसर पर किया पौधारोपण का कार्यक्रम

भिलाई – यूथ पावर एसोसिएशन इंडिया द्वारा जगह-जगह आज पौधारोपण का कार्यक्रम हरेली महोत्सव के पावन अवसर पर किया गया इसी क्रम में सुपेला थाना में भी पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया पौधरोपण के अवसर पर सुपेला थाना प्रभारी श्री राजेंद्र सिंह जीके गरिमा में उपस्थिति में यूथ पावर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहे सभी ने यूथ पावर एसोसिएशन इंडिया के पाल की भूरी-भूरी सराहना की गयी ।

यूथ पावर एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि पौधारोपण का कार्यक्रम और एसोसिएशन द्वारा अस्पतालों में, थाना में ,गार्डन में अलग-अलग जगहों पर आज वृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसमें हमें जनमानस का भरपूर समर्थन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

यूथ पावर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा एक-दूसरे को पौधे भेंट कर भी हरेली तिहार की हार्दिक बधाई दी गई ।यूथ पॉवर एसोसिएशन इंडिया द्वारा जगह जगह कुल 1001 पौधे लगाए गए ।

इस अवसर पर यूथ पावर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव महामंत्री निर्मल गुप्ता प्रवक्ता अभिषेक गुप्ता प्रदीप साहू पुनीत पवन राजपाल दीपक राजपाल पंकज संदीप राजेश यादव ,रविन्द्र यादव,उपाध्यक्ष मस्तान अली,मंत्री अजहर कुरेशी, उपाध्यक्ष मोहनराव ,कार्यकारिणी सदस्य लाला ठाकुर ,महामंत्री निर्मल गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संजीव करमाकर,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष तोशान्त कुमार, मंत्री विजय कुमार साव ,संरक्षक दुर्गेश चौधरी,अखिलेश श्रीवास्तव ,निर्मल गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता, ओपी ढीमर, दीपक बंजारे,प्रवीण तांडी,मोहनराव, सुमित सिंह,सूरज सिंह राजपूत ,कमल नारायण यदु,नरेश मिश्रा,अनिल,प्रदीप,कमल कुमार, देव कुमारी,लिखचन्द यादव,दीपक यदु,राजेश झाला यादव,याकूब मेमन,देवेंद्र गिरी गोस्वामी,शुभम,संत सिंह ठाकुर,अभिषेक सोनी,विजय कुमार साहू, रमेश खानपान, प्रदीप मंगराज ,विपुल कुमार परमीत सिंह, सरस्वती यादव, प्रदीप साहू, ओमप्रकाश ढीमर,एमडी इम्तियाज खान, अमित वर्मा ,कैलाश देवांगन, मोनू कंचन वार ,वासुदेव, शुभम साहू, वीरेंद्र कुमार सोनी, रामेश्वर साहू, राजकुमार, अर्जुन सोनी, शिवनी प्रसाद सोनी ,उषा दीवान ,मोनिका गावडे शुभम कुमार गुप्ता, दीपक राजपाल ,देवेंद्र गिरी गोस्वामी, देव कुमारी सहित भारी संख्या में आम जनमानस शामिल हुए।

यहाँ भी देखें

Related Articles

Back to top button