Uncategorized

*बारदाना में 50 प्रतिशत मांग के विरोध में किसानों ने किया नांदघाट सोसायटी में धरना प्रदर्शन*

छत्तीसगढ़ में बारदाना की समस्या किसी से छुपी नई है जिसमें किसानों और राज्य सरकार दोनों मिलकर इसकी पूर्ति कर रहें है इसी के दौरान आज नांदघाट सोसायटी में सुबह 9 बजे किसान लोगो को 50 प्रतिशत में बारदाना दिया गया था जबकि अन्य जगह में 75% में बारदाना दिया जा रहा था और किसानों से 25%लिया जा रहा था जिसको लेकर ग्राम चीचोली के पूर्व सरपंच यशवंत साहू ने किसानों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया और ये मांग किया कि जिला बेमेतरा के सभी जगह के सुशायटी मे 75 प्रतिशत में बारदाना दिया जा रहा है और किसानों से 25 प्रतिशत लिया जा रहा है टेमरी सुशायटी मे आज ही 75% दिया जा रहा है जिसपर किसानों के धरना करने के बाद 75% प्रतिशत और किसानों के द्वारा 25% में बारदाना अधिकारियों और सोसायटी संचालकों के द्वारा दिया गया जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन को शांत किया

प्रदर्शन में ग्राम चिचोली,अडार के कृषक यशवंत साहू,हृदय वर्मा,कुबेर वर्मा,रोहित यादव,घनश्याम वर्मा,मोहन पाल, लक्ष्मण वर्मा,द्वारिका वर्मा,बलदेव वर्मा,रामशरण निषाद,पवन सतनामी,मोहन साहू,द्वारिका साहू,गोकुल दास, खेमलाल साहू,लखन घृतलहरे, मालिकराम घृतलहरे,कृष्णा कुमार,गामु साहू,रामकुमार,बीना बाई उपस्थित रहीं

Related Articles

Back to top button