Uncategorized
इँका नेता संदीप यादव के नेतृत्व मे घर घर चला टीकाकरण अभियान
पिछडा वर्ग के ओबीसी वर्ग के जिलाध्यक्ष इँका नेता संदीप यादव के नेतृत्व मे तागा पंचायत के सभी सदस्य तागा के घरो घर पहुंचकर कोविड टीकाकरण नही कराने वाले गांव वासियो को टीकाकरण के लिए निवेदन किया इस कार्य मे सचिव संतोष श्रीवास हीराबाई सरपंच जयपाल टैगोर प्रतिनिधि सहित पंचायत के सभी पंच व ग्रामवासी टीकाकरण तक लोगो को लाने मे लगे हुए थे