नवनियुक्त हेमेंद्र गोस्वामी ने सम्हाली नगर पालिका परिषद मुंगेली की जिम्मेदारी Newly appointed Hemendra Goswami took over the responsibility of Municipal Council Mungeli

नवनियुक्त हेमेंद्र गोस्वामी ने सम्हाली नगर पालिका परिषद मुंगेली की जिम्मेदारी
मुंगेली – नवनियुक्त हेमेंद्र गोस्वामी ने विधि विधान से पूजा अर्चना के उपरांत शपथ ग्रहण कर नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सम्हाली ली,,
इससे पूर्व नगर के पड़ाव चौक स्थित कांग्रेस भवन से नगरपालिका परिषद तके भव्य रैली निकाली गई, नगरपालिका परिषद पहुचने पर उनका स्वागत नगर पालिक कर्मचारियों द्वारा किया गया । शपथ ग्रहण कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि सौपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाउंगा, और मुंगेली नगर के विकास के लिये कटिबद्ध रहूंगा ।
इस अवसर पर मुंगेली प्रभारी सीमा वर्मा, छाया विधायक राकेश पात्रे शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्रत मिश्रा अभिलाष सिंह, सोम वर्मा , संजय यादव, जिसमें प्रभु मल्लाह , रत्ना वली कौशल, कौशल सिंह क्षत्रिय, विनय चोपडा , आरिफ खोखर, राहुल कुरेर्, रोहित शुक्ला, श्रीनिवास ठाकुर, संजय ठाकुर, राज शेखर यादव, संजय चंदेल, अभिलाष सिंह, राजेश छेदईया, मंजू शर्मारवि शुक्ला, रोमी अग्रवाल, देवेन्द्र वैष्णव, राजा ठाकुर, नासिर खान, नानू ठाकुर, प्रिंसु दुबे, सूरज मंगलानी, टीपू खान,असद खोखर,राजा माणिक,,असद खोखर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एव नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे ।
मनीष नामदेव 7000370090