राजस्व पटवारियों की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

राजस्व पटवारियों की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
भूपेंद्र साहू कि रिपोर्ट
राजस्व पटवारी संघ बिलासपुर के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में नेहरुचौक में उपस्थित होकर प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रूप से संघ को सहयोग प्रदान किया उसके लिए समस्त जिला एवम तहसील पदाधिकारी एवम कार्यकारणी हार्दिक दिल से आभार प्रदर्शन करता है एवम कल दिनांक 02/12/20 से 13/12/20 तक इसी तरह संघ के सहयोग करते हुए प्रान्तीय निर्णय को मानते हुए अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे इसमें किसी भी प्रकार की मनाही क्षम्य नही होगी और आप सब से आशा ही नही उम्मिद है कि आप प्रान्तीय निर्णय से जिला बिलासपुर की गरिमा एवम मर्यादा को बनाये रखते हुए काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे साथी संघ शुल्क की राशि तहसील अध्यक्ष के पास जमा करेंगे और 14/12/20 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर सहयोग प्रदान करते हुए अपने सभी विभागीय कार्य बंद कर सशरीर हड़ताल स्थल पर उपस्थित रहेंगे