खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्राता श्री प्रहलाद मोदी तीन दिवसीय भिलाई प्रवास पर

छग में चुनाव के बाद केन्द्र और राज्य सरकार की राह हो गई है अलग अलग- मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्राता अंतर्राष्ट्रीय हिन्दु महासभा के अध्यक्ष भिलाई पहुंचे

भिलाई।  देश विकास को लेकर आगे बढ रहा है। कुछ समय पूर्व छत्तीसगढ उसी राष्ट्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा था, पर छग में चुनाव के बाद भारत सरकार और राज्य सरकार दोनो की राह अलग अलग हो गई है । दोनो में तालमेल नही बन पा रहा है क्योंकि केन्द्र में भाजपा नीति और छग में कांग्रेस नीति की सरकार है । उक्त बातें आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्राता श्री और अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दु महासभा के अध्यक्ष प्रहलाद मोदी ने सेक्टर 10 इंडियन काफी हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही ।  ज्ञातव्य हो कि श्री मोदी अपने मित्र एवं प्रदेश तैलिक वैश्य समाज  के प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू के यहां निजी कार्यक्रम में तीन दिवसीय छग प्रवास में आये हुए है ।  इस दौरान वे सोमवार 6 दिसंबर को भिलाई प्रवास पर आये और सकल गुजराती समाज के जिलाध्यक्ष रजनी दवे के सेक्टर 5 निवास गये और श्री दवे के यहां दोपहर का भोजन किया और छग तथा भिलाई में गुजराती समाज के चल रहे सामाजिक गतिविधियों की जानकारी ली । इस दौरान रजनी दवे ने श्री मोदी को बताया कि यह गुजरात सरकार द्वारा भिलाई में गुजराती भवन के लिए 40 लाख दिया गया है, जिससे भिलाई में भव्य गुजराती भवन बनेगा जहां सामाजिक गतिविधां वृहद रूप से होगी । इससे पूर्व उन्होंने इंडियन काफी हाउस सेक्टर 10 पहुंचे जहां उनका स्वागत शिव श्रीवास्तव, सहकारिता पुरूष लखनलाल साहू, सकल गुजराती समाज के जिलाध्यक्ष रजनी दवे, प्रफुल्ल भाई दीक्षित, आईएनएस के संपादक गिरीशराज साहू, कान्हा भाई नथवानी, पंकज बड़ोदिया, संजय नागर, लक्ष्मीनारायण विश्वा, ज्याति बेन दवे, रेखा बेन दवे, रविन्द्र दवे, समाजसेवी आर एन रामाराव, छत्तीसगढी एवं भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गीतकार शमशीर सिवानी, भाजपा नेता प्रमोद अग्रवाल, श्रमिक नेता अशोक पंडा, शुभ कोरेटी, अमय कुमार चोपड़ा,एच आर नागवंशी इंडियन काफी हाउस सेक्टर 10 के मैनेजर, विद्याधरन एवं राजीव ने उनको गुलदस्ता  भेंट कर स्वागत किये। इस दौरान प्रहलाद दामोदर दास मोदी  ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा किये।


उन्हांने पत्रकारों से चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्पष्ट करें कि केन्द्र सरकार किस तरह से और किस प्रकार राज्य सरकार को मदद नही कर पा रही है। पूरे देश की आबादी 130 करोड़ भारत सरकार के परिवार की तरह है, जो सहायता करने को है वह नियमानुसार सहायता करने से भारत सरकार पीछे नही हट रही है। यहां विरोधी पार्टी की सरकार है इसलिए ये बात कही जा रही है। जब श्री मोदी से पूछा गया कि कृषि कानून वापस लेने के बाद भी किसान संतुष्ट क्यों नही है तो श्री मोदी ने इसका उत्तर देते हुए कहा कि पूरे देश के बहुत कम किसानों ने आंदोलन में भाग लिया। कृषि कानून बनाने के समय 80 प्रतिशत किसान इस कानून के साथ में थे लेकिन बाकी जो किसान बनकर बैठे हैं उनको गलतफहमी हो गई थी। कृषि कानून वापस लेने के बाद अब कोई विवाद नही होना चाहिए।


अंतर्राष्ट्रीय हिन्दु महासभा के अध्यक्ष श्री मोदी ने छग से नक्सल समस्या खत्म क्यों नही हो पा रहा है उसका उत्तर देते हुए कहा कि पत्रकारों को भी इसके  लिए एक अभियान चलाना चाहिए जो लोग गलत रास्ते पर जा रहे है उनको समझाना चाहिए। इसके अलावा आखिर लोग क्यों नक्सल बन रहे है, उनकी नाराजगी क्या है? नाराजगी का कारण जानने मिल बैठ कर समझना चाहिए और जनसमुदाय के हित हेतु आगे बढऩा चाहिए। छत्तीगढ़ में धान खरीदी और उसके लिए छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केन्द्र सरकार पर बारदाने नही देने के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि दूसरे प्रदेशों में भी धान खरीदी होती है। जब सरकार धान खरीद रही है तो बारदाने का इंतजाम भी उनको खुद करनी चाहिए। उन्होने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जब कोई सब्जी या अन्य खरीदी के लिए बाजार जाता है तो क्या वह दूसरे के भरोसे रहता है खुद झोला लेकर जाता है। उन्होंने आगे कहा कि आनेवाले समय में केन्द्र सरकार जो भी कार्य करगी वह 130 करोड़ के जनसमुदाय के हित के लिए अच्छा ही कार्य करेगी।
तमिलनाडॅू में 82 प्रतिशत लोग ओबीसी है सत्ता चला रहे है बाकी जगह अत्यधिक कम  प्रतिशत में स्वर्ण है और सत्ता उनके हाथ में है तो इस पर कहा कि ओबीसी में शामिल करने गुजरात में पटेल, महाराष्ट्र में मराठा सहित कई प्रदेशों में आंदोलन चल रहा है। यह स्टेट गर्वंमेंट वोटेा के ध्रुवीकरण के लिए ऐसा कार्य कराती है।  ्उन्होंने आगे कहा कि नदिया साफ रहे,एक दूसरे से उसे जोड़ा जाये यह तत्कालीन पीएम अटल बिहारी बाजपेयी का सपना था लेकिन उस समय राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने इसका स्वयं विरोध किया और करवाया उसके कारण यह योजना पूर्ण नही हो सकी। आज यह मामला थोड़ा प्रगति पर है। लेकिन इसमें एक नया विवाद आ रहा है जो जल बंटवारे का जो जल आंदोलन का रूप लिया है जो कभी पहले नही सुने अब छग में बांध का राजस्थान में व अन्य कई प्रदेशों में नदियों और बांधों से जल बंटवारा को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
आज आईएएस, आईपीएस और बड़े नेताओं के यहां बेनामी संपत्ति है,इसका कैसे आंकलन करेगी सरकार और क्या कार्यवाही करेगी के प्रश्र का उत्तर देतेे हुए श्री मोदी ने कहा कि सरकार की प्रतिभूमि चालू है। ऐसे लोगों पर लगातार कार्यवाही भी चल रही है। लेकिन ये मीडिया और आम जनता को भी इस मामले को लेकर सरकार को जानकारी देनी चाहिए कि किसके पास कितना अकूत संपत्ति है। सरकार इसपर जरूर कार्यवाही करेगी। हालांकि देश बहुत बड़ा है ऐसे में ऐस लोगोंं पर कार्यवाही में समय लगेगा। आज देश में जातिगत स्थिति बहुत अधिक हो गई है। देश की पूर्वरत सरकारे ओबीसी सहित अन्य जातियों के लोगों को प्रलोभन देते रहे है, इसके कारण आज परिस्थिति बिगडऩे लगी है और धर्म के नाम पर लोग राजनीति करने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button