नाम वापसी के अंतिम जानिए कितने लोगो ने कहा कहा से अपना नाम वापस लिया
जिले के चारो निकाय में नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 263 लोगों ने लिया नाम वापस
भिलाई में एक भाजपा प्रत्याशी सहित 119, चरोदा में 23, रिसाली में 45, जामुल में 5 लोगों ने लिया नाम वापस
अब भिलाई निगम से 318, चरोदा में 147,रिसाली में 163, तो जामुल में 87 लोग चुनाव मैदान में
भिलाई। जिले के चारो निकाय के लिए हो रहे चुनाव के लिए सोमवार को चारो निकाय से कुल 263 लोगों ने नाम वापस लिये इसके बाद अब चारों निकाय से कुल 720 प्रत्याशी अब चुनाव मैदान में है। इस चुनाव में सबसे खास यह है कि एक ओर जहां कांग्रेस और भाजपा दोनेा ही पार्टियों में टिकट के लिए घमासान मचा रहा और टिकिट नही मिलने से बड़ी संख्या में लोग निर्दलीय चुनाव लड़ने चुनाव मैदान में कूद पड़े, लेकिन वार्ड 19 में ऐसा क्या हुआ कि भाजपा से टिकिट मिलने और बी फार्म जमा होने के बाद अंतिम समय में भाजपा प्रत्याशी अजितेश ने चुनाव लडऩे से मना करते हुए उसने ऐेन समय में अपना नाम वापस ले लिया । जिसके चलते अब भाजपा सकते में है । मिली जानकारी के अनुसार भिलाई निगम में आज अंतिम दिन कुल 119, चरोदा निगम में 23,रिसाली निगम में 45 लोग, जामुल निगम में 5 लोगों ने नाम वापस ले लिया जबकि एक वार्ड उतई नगर पंचायत के लिए हो रहे उपचुनाव में किसी ने भी नाम वापस नही लिया । इसके कारण अब भिलाई के 70 वार्ड के लिए अब कुल 318 प्रत्याशी, चरोदा में 147 प्रत्याशी, रिसाली में 163 प्रत्याशी,जामुल में 87 प्रत्याशी और उतई नगर पंचायत के एक वार्ड के इस उपचुनाव में कुल 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान है।