Uncategorized

कलश यात्रा विष्णु महायज्ञ के लिए निकाली गई 1100 सौ , कलश के साथ शोभा यात्रा अग्रवाल समाज प्रबुद्ध जन हुए शामिल

बिलासपुर-रतनपुर से लगे ग्राम मदनपुर में विष्णु महायज्ञ के लिए निकाली गई 1100,सौ कलसो की भव्य कलश यात्रा सुमित बंसल के अध्यक्षता में एक विशाल सफल आयोजन हुआ कलश यात्रा जहाँ महिलाएं वह नन्हे मुन्ने बच्चे हैं अपने सिर पर कलश रखकर पूरे गांव का भ्रमण कर गांव के प्रसिद्ध तालाब पुरेन से जल भर कर गांव के बालकृष्ण सेवा के आश्रम पहुंचे जहां स्थित यज्ञशाला में अपना कलश रखा, वही यह यज्ञ 8 दिनों तक निरंतर चलेगी जिस के मुख्य अचार्य रामकृष्ण तिवारी के व उपाचार हितेश पांडेय के द्वारा यज्ञ को संपन्न कराया जाएगा वहीँ साथ ही बलोदी से आए आए रामलीला का भी अयोजन किया गया है

इस आयोजन को लेकर के क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह और उमंग देखी जा रही है वही मुख्य रूप सेअग्रवाल समाज के अशोक अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल राजकुमार गोयल, विनोद अग्रवाल, ललित अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल आदि सभी ने कलश यात्रा में शामिल हुए और जनकल्याण के लिए भगवान के सम्मुख प्रार्थना किये,

Related Articles

Back to top button