Uncategorized

टीकाकरण महा अभियान में लावातरा में शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण

शासन के निर्देशानुसार 4 दिसंबर शनिवार को बेरला विकासखंड के ग्राम लावातरा में टीकाकरण महा अभियान चलाया गया। जिसमें ऐसे लोगों को जिन्होंने प्रथम डोज कोरोना टीका नहीं लगवाया था या जिनकी दूसरे डोज का समय आ गया था , उन्हें चिन्हांकित करके एवं प्रेरित करके टीका लगाया गया। ग्राम के गलियों में घूमकर एवं घर-घर दस्तक देकर “गली गली में शोर है, टीकाकरण का जोर है ” का नारा लगाते हुए लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया । कोरोना टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने में जनप्रतिनिधि एवम् ग्रामवासी स्वस्फूर्त होकर सामने आए । व्याख्याता श्री भुवन लाल साहू के निर्देशन में स्कूली छात्राओं ने भी घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित किया एवं टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। ग्राम पंचायत सचिव श्री केहर सिंह साहू ने बताया कि टीकाकरण महा अभियान में टीकाकरण हेतु निर्धारित लक्ष्य पूरा हो चुका है एवं गांव में प्रथम डोज कोरोना टीकाकरण शत प्रतिशत पूरा हो गया है। शासन के आदेशानुसार सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक टीकाकरण किया गया। इस टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने में नोडल अधिकारी श्री संतोष साहू , सहायक नोडल अधिकारी श्री पुष्कर परगनिहा, पटवारी श्री लोकेश रात्रे, सरपंच श्रीमती सीताबाई कुर्रे , सचिव श्री केहर सिंह साहू, शिक्षकगण – श्री भुवन लाल साहू ,श्री ओंकार प्रसाद साहू , श्री अब्राहम एक्का, स्टाफ नर्स कुमारी प्रीति साहू, पूर्व सरपंच श्री साहेब दास कुर्रे, पोखन साहू पंच, सेल्समैन हिरेंद्र साहू , रोजगार सहायक श्रीमती अनुसुईया साहू , आंगनबाड़ी कार्यकर्तागण श्रीमती मंजू साहू एवं श्रीमती विशाखा साहू, स्वयंसेवकगण कुमारी राधिका साहू एवं कुमारी काजल साहू, कोटवार योगेश निर्मलकर, दाऊ राम पाटिल, पंचगण ,मितानिन एवं स्कूली छात्र – छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button