सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़- : बीते चार दिनों से बस्तर जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. बारिश के चलते शबरी नदी उफान पर है और झापरा पुल डूब चुका है. इसी वजह से जिला मुख्यालय का ओडिशा व दो दर्जन पंचायतों से संपर्क टूट चुका है. वहीं कल रात में एनएच 30 पर स्थित साई मंदिर के पास भी जल का भराव हो गया था. जिसके कारण एनएच 30 पर करीब 5 फीट पानी आ गया और जगदलपुर व छिन्दगढ़ ब्लाक मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. यही हाल कोंटा रोड़ का भी है. दूब्बाटोटा के पास भी जल का भराव हो गया है. इधर जिला प्रशासन बाढ़ के हालातों पर नजर बनाए हुए है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अर्लट जारी कर दिया गया है. बारिश को देखते हुए दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया. वहीं नदी के किनारे वाले गांवों में मुनादी कराई गई. और स्थानीय प्रसाशन को अर्लट रहने को कहा गया है. राहत शिविर बनाए गए हैं. जहां करीब 20 परिवार राहत शिविर पहुंचे है.
मंगलवार सुबह से ही शबरी नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. तो दूसरी ओर जिला मुख्यालय में भी जल का फैलाव हो रहा है. मंगलवार से झापरा पुल पर पानी आने के कारण दो दर्जन पंचायत समेत उड़ीसा से संर्पक टूट चुका था. वहीं मंगलवार को देर शाम को शबरी नदी का जलस्तर 11. 2 बताया जा रहा था, जबकि डेंजर लेवल 13 फीट है. जिला मुख्यालय के अलावा कोंटा, एर्राबोर व छिन्दगढ़ में भी बाढ़ के हालात बने हुए है. शबरी नदी के किनारे वाले गांवों में जल का भराव होना शुरू हो गया है.
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117