फ़िल्म सूर्यवंसी व अंतिम का कैसा है हाल क्या रही कलेक्शन सलमान या अक्षय का लोगो का रुझान How is the collection of the film Suryavansi and last, what is the trend of Salman or Akshay’s logo
Sooryavanshi and Antim Box Office collection: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) बॉलीवुड के एक ऐसे फिल्म निर्देशक हैं, जो एक्शन फिल्में बनाने में माहिर हैं. इतना ही नहीं, रोहित की फिल्में किसी भी स्थिति में बॉक्स ऑफिस पर कमजोर नहीं पड़ती और इसका एक साक्षात उदाहरण है उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi).
उनकी बनाई हुई फिल्में कितनी दमदार होती, उन्होंने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिखाया है. कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई पहली बड़ी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से बॉक्स ऑफिस को मिली जबरदस्त उछाल से थिएटर्स के मालिकों को बड़ी राहत मिली है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ लोगों को बेहद पसंद आ रही है और यही वजह है कि 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का जलवा अब तक बॉक्स ऑफिस पर कायम है. फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने में सफल साबित होगी.
वहीं, दूसरी ओर सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Ayush Sharma) स्टारर फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) 26 नवंबर को रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म को लेकर जितनी उम्मीद थी उस हिसाब कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. कमाई के लिहाज से देखें तो इस फिल्म की शुरुआत काफी धीमी हुई है. लंबे समय सिनेमाघर में सलमान की फिल्म को लेकर अच्छी कमाई की उम्मीद जताई जा रही थी.
सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग का को देखते हुए माना जा रहा था कि ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ सिनेमाघर में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी. उस लिहाज से ‘अंतिम’ का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जरूर थोड़ा निराशा करने वाला रहा है. तो आइए, फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार जानते हैं अब तक बॉक्स ऑफिस पर ‘सूर्यवंशी’ और ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के कलेक्शन कितने हुए हैं.
फिल्म- ‘सूर्यवंशी’
रिलीज डेट- 5 नवंबर
कमाई- अब तक कुल 192.38 करोड़
फिल्म- ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’
रिलीज डेट- 26 नवंबर
कमाई- अब तक कुल 32.36 करोड़