महिला जागृति समूह बिलासपुर की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना एवं समूह की महिला सदस्यों ने जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओं , पुरुषों तथा बच्चों को कंबल, शॉल, स्वेटर एवं रोज पहनने के कपड़े प्रदान किए
बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए महिला जागृति समूह बिलासपुर की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना एवं समूह की महिला सदस्यों ने जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओं , पुरुषों तथा बच्चों को कंबल, शॉल, स्वेटर एवं रोज पहनने के कपड़े प्रदान किए, करोना की तीसरी लहर ओमीक्रोंन से बचाव हेतु सुझाव दिए कि मास्क लगाकर रखें, स्वच्छता के साथ रहे, जिन्होंने भी कोविड-19 का टीकाकरण नहीं करवाया है वह अभी भी टीका लगवाए, अभी भी “दो गज दूरी मास्क है जरूरी” के स्लोगन के साथ कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाया, छोटे बड़े सभी बच्चों के लिए चॉकलेट, ब्रेड, बिस्किट, पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए स्टेशनरी का सामान, छोटे बच्चों के लिए खिलौने, इसके साथ ही पैर से दिव्यांग एवं चलने में असहाय लोगों को हैंड स्टिक दी गई, यह सभी उपहार पाकर सभी के चेहरे खिल उठे सभी ने संस्था के सभी महिलाओं को बहुत आशीर्वाद दिया, संस्था प्रमुख ज्योति सक्सेना का मानना है कि यदि हम सक्षम हैं और हमारी थोड़ी सी मदद से किसी असहाय के जीवन में खुशियां और सुख आ सकता है तो हमें उसकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए, इस समूह की सभी महिला सदस्य हर समय समाज सेवा के लिए बढ़-चढ़कर मदद करती हैं ,इस संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है मानव सेवा एवं पशु सेवा से एक आत्मीय सुख की अनुभूति होती हैं,आज ही एक दिन की गौ रोटी सेवा भी दी गयी,100 रोटियाँ गौ को खिला कर पुण्य कार्य में सहयोग किया, संस्था के द्वारा अभी दीवाली मिलन एवं करवा चौथ पर निःशुल्क करवा चौथ से संबंधित प्रतियोगिताएं पूरे बिलासपुर की महिलाओं के लिए आयोजित की गई थी ।इस प्रतियोगिता में सभी विजेता महिलाओं को पुरस्कार वितरण के रूप में मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया था ,कंबल वितरण एवं आज की सेवा में विशेष सहयोग श्रीमती ज्योति सक्सेना, रेनू रानी गौतम,डॉ. पिंकी गौर, डॉ .आरती पाठक, सुनीता चावला, रूबी छाबड़ा, खेम साहू, संध्या तिवारी, सरिता अग्रवाल, राजकुमारी साहू, आभा सिंह, महेश्वरी सिन्हा, ममता भारेल, रंजीता दास, , ग्लोरिया के पिल्ले, प्रीति अग्रवाल, श्वेता पटेल ,,गरिमा वार्ष्णेय ,शोभा गुप्ता, , इत्यादि बहने उपस्थित रहीं,इस सेवा कार्य से 100 परिवार लाभान्वित हुए इस समूह में पचासी महिलाएं अपनी सेवाएं दे रही हैं इस समूह की महिलाओं का उद्देश्य समाज सेवा एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है ।