छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित कार्यक्रम की बैठक संपन्न The meeting of the program related to NITI Aayog concluded under the chairmanship of the Collector

कलेक्टर की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित कार्यक्रम की बैठक संपन्न
नारायणपुर, 04 दिसम्बर 2021-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में नीति आयोग से संबंधित कार्यक्रम हेतु बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री साहू ने नीति आयोग अंतर्गत आंकाक्षी जिल कार्यक्रम से संबंधित बिंदुओं की विस्तृत जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिये। बैठक में आंकाक्षी जिलों में स्वीकृत परियोजनाओं को लागू करने में आने वाली चुनौतियों, 49 के पीआई में जिले का प्रदर्शन और आने वाली चुनौतियों, कार्यक्रम के तहत् इंडीकेटर के संबंध में जिले द्वारा कार्यान्वित सर्वोत्तम कार्य, कार्यक्रम में सुधार पर जिला प्रशासन का फीडबैक आदि विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, एसडीएम श्री जितेन्द्र शुक्ल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रविकांत ध्रुर्वे के अलावा नीति आयोग के जिला प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।