छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत पेंड्रीकला में एकदिवसी एड्स जागरूकता कार्यशाला आयोजित किया गया One day AIDS awareness workshop organized in Gram Panchayat Pendrikala

ग्राम पंचायत पेंड्रीकला में एकदिवसी एड्स जागरूकता कार्यशाला आयोजित किया गया

कवर्धा, 04 दिसम्बर 2021। नेहरू युवा केन्द्र छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र के कुशल नेतृत्व में कार्य कर रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक जो चारो ब्लॉक में एक दिवसी एड्स जागरूकता कार्यषाला आयोजित किया गया। जिसमें सें पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत पेंड्रीकला में एड्स विषय पर सम्पूर्ण ब्याख्यान श्रीमती तूलिका शर्मा एड्स काउंसलर जिला चिकित्सालय ने एड्स के लक्षण, कारण, बचाव के ऊपर गांवो के युवा युवती को जानकारी दी व सुरक्षित रहने की सलाह दी इस अवसर पर डी.पी.एम.सृष्टि शर्मा जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ कुमार निषाद और पंडरिया ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयं सेवक लैनदास मोहले, कुलेश्वर निर्मलकर, और पेंड्रीकला के अध्यक्ष चरणदास टंडन व प्रवीण, आस पास गांव के लोग रापा, खैरवार, बसनी, ढोलाकापा, कुंडा सागोन डीह, खम्हरिया एवं माकरी युवा मंडल से राजेष, अनिल लालजी, दुलरूवा निषाद देवकंमारी बंजारे व सभी युवा मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button