Uncategorized

*नगर देवकर के उभरते युवा कलाकारों से सजी शॉर्ट फिल्म #गाँव के राजा# हुआ रिलीज, इंटरनेट पर जमकर मचा धमाल*

*(युवा हीरो सोनू साहू को भव्य रोमांटिक एंगल में साउथ एक्शन के तड़के के साथ दर्शकों ने दमदार अभिनय को सराहा)*

*देवकर:-* नगर देवकर के उभरते युवा सितारों से सजी बहुप्रतीक्षित शार्ट मूवी गाँव के राजा इंटरनेट पर रिलीज होते ही धमाल मचा दी है। इस शार्ट मूवी में भव्य रोमांटिक प्यार के साथ साउथ इंडियन एक्शन का तड़का है। जिसमे स्टोरी-राइटिंग, डायलॉग के साथ नायक की भूमिका में देवकर के जाने माने यंग हीरो स्वयं सोनू साहू और खलनायक में सुप्रसिद्ध अजय सपहा ने शानदार एक्टिंग की है। वही युवा दिलों की धड़कन अंशिका यादव शार्ट मूवी में अभिनेत्री रूप में नज़र आ रही है। छत्तीसगढ़ी शार्ट मूवी के दर्शकों के लिए यह बहुप्रतीक्षित गाँव का राजा फ़िल्म कल शुक्रवार को रिलीज हुई है, जिसने रिलीज के पहले ही दिन इंटरनेट में खूब धमाल मचा के रख दी है। बताया जा रहा है, नगर देवकर के युवा कलाकार सोनू साहू के शानदार अभिनय के कारण दर्शकों में काफी रुचि नज़र आ रही है।गौरतलब हो कि इस गाँव के राजा शॉर्ट फिल्म का ट्रेलरएक हफ्ते पहले ही नेट पर रिलीज किया गया है, जिसे लोगों ने खूब आनंद लिया। अब जब फ़िल्म पूरी तरह रिलीज हुई है तो जमकर एक्टरों के साथ फ़िल्म की तरीफ हो रही है।क्योंकि इस शॉर्ट फिल्म में नगर देवकर के युवा कलाकारों ने अपने अभिनय व कलाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी पा ली है। ज्ञात हो कि यह शॉर्ट फ़िल्म युवा स्टार सोनू साहू का दूसरा अभिनय है इससे पहले उनके द्वारा सुप्रसिद्ध एलबम टूरी के जवानी भी काफी लोकप्रियता पायी है।जिसके चलते उन्हें खास पहचान मिली है।

Related Articles

Back to top button