छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एमआईसी की बैठक में एक्सप्रेस सर्विस सेंटर को सहमति, 48 घंटे में मिलेगी सुविधा

भिलाई। निगम द्वारा दी जाने वाली विभिन्न नागरिक सुविधाओं के प्रमाण-पत्र 48 घण्टे के भीतर जारी किये जाने हेतु एक्सप्रेस सर्विस सेन्टर की स्वीकृति के साथ ही अन्य 4 प्रस्ताव पर महापौर परिषद की बैठक में विचार विमर्श किया गया। महापौर देवेंद्र यादव एवं आयुक्त सुंदरानी के प्रयास से नागरिक सुविधाओं के त्वरित क्रियान्वयन हेतु एक्सप्रेस सर्विस सेंटर की स्थापना के लिए प्रयास किया गया था जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र का पंजीयन एवं सुधार कार्य, व्यापार अनुज्ञप्ति, खाद्य एवं गुमास्ता बनाने का कार्य किया 48 घंटे के भीतर किया जाना है!

निगम महापौर परिषद की बैठक लोककर्म एवं राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य वरिष्ठ पार्षद नीरज पाल की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें 05 प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। मदर टेरेसा नगर में गौरव पथ के किनारे रिक्त भूमि को पेट्रोल पम्प हेतु आबंटित किये जाने के प्रस्ताव को सामान्य सभा के माध्यम से शासन को स्वीकृति हेतु भेजे जाने पर सहमति व्यक्त की गई। सेवानिवृत्त स्वच्छता पर्यवेक्षक रामायण सिंह को संविदा नियुक्ति पर लिये जाने पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान करते हुए शासन को स्वीकृति के लिए प्रेषित किये जाने का संकल्प पारित किया गया। निगम में कार्यरत् सुरक्षा गार्ड कुशल श्रमिक 01 एवं अद्र्धकुशल 109 श्रमिकों के समयावृद्धि किये जाने पर सहमति प्रदान की गई। गोकुल नगर फेस-02 में भूमि आबंटन के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव पर सदस्यों ने विचार विमर्श पश्चात् संकल्प पारित किया कि गोकुल नगर फेस-02 के लिए रिक्त भूमि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भूमि के चयन एवं अन्य प्रक्रिया के लिए एक समिति का गठन किया जायेगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य, स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्व अधिकारी, पशु चिकित्सक, एवं खटाल संघ के अध्यक्ष शामिल होंगे जो गोकुल धाम फेस-02 के लिए स्थल चयन कर सम्पूर्ण पक्रिया के साथ महापौर परिषद की बैठक में पुन: प्रस्तुत करेंगे।

बैठक में आयुक्त एस0के0 सुंदरानी, जोहन सिन्हा, डॉ. दीवाकर भारती, लक्ष्मीपति राजू, सूर्यकान्त सिन्हा, श्रीमती सुभद्रा सिंह, सुशीला देवांगन, सुश्री सोसन लोगन, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button