छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

यूआरएम में नित नए कीर्तिमान की हो रही है बरसात

भिलाई। भिलाई इस्पात संयत्र का यूनिवर्सल रेल मिल जुलाई, 2019 में कीर्तिमानों की बरसात करते हुए उत्पादन का नित नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। मिल ने जुलाई महीने के दौरान 16, 18 एवं 23 जुलाई को दर्ज किए गए अब तक के सर्वश्रेष्ठ दैनिक निष्पादन के साथ अपने निष्पादन ग्राफ को और भी ऊँचाई पर ले जाते हुए कीर्तिमान दर्ज किया है। 30 जुलाई, 2019 को मिल ने फिर से पूर्व के दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड और महीने के दौरान पूर्व से निर्मित किए अपने स्वयं के शिफ्ट उत्पादन रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए एक नया कीर्तिमान रचा है।

यूआरएम ने अपने उत्पादन रिकॉर्ड में इजाफा करते हुए 30 जुलाई को विश्व की सबसे लम्बी 130 मीटर रेल्स की रोलिंग करते हुए प्राइम यूटीएस 90 रेल्स के 2269 टन का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन किया। जबकि पूर्व के कीर्तिमानों के अन्तर्गत 23 जुलाई को 2004 टन, 18 जुलाई को 1996 टन तथा 16 जुलाई को 1935 टन प्राइम यूटीएस 90 रेल्स का दैनिक उत्पादन किया था। 30 जुलाई को यूआरएम ने एक और दैनिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अधिकतम 308 नग रेल्स का विजुअली इंस्पेक्शन किया है। जबकि पूर्व में 23 जुलाई, 2019 को 280 नग, 18 जुलाई, 2019 को 274 नग और 16 जुलाई, 2019 को 270 नग रेल्स का विजुअली इंस्पेक्शन किया था। इसके अलावा 30 जुलाई को एक और दैनिक रिकॉर्ड बनाते हुए 297 एनडीटी (नॉन-डिस्ट्रक्टिव टेस्टेड) रेल्स की उच्चतम संख्या दर्ज की, जबकि पिछला रिकॉर्ड 23 जुलाई, 2019 को 283, 18 जुलाई को 276 और 16 जुलाई, 2019 को 270 दैनिक एनडीटी रहा।

उल्लेखनीय है कि यूआरएम ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड बनाते हुए 30 जुलाई, 2019 को 130 मीटर रेल्स के 174 नग का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन किया। जबकि मिल ने पूर्व में 23 जुलाई, 2019 को 149 नग, 18 जुलाई, 2019 को 138 नग एवं 28 मार्च, 2019 को 130 नग 130 मीटर रेल्स का दैनिक उत्पादन किया था। 30 जुलाई को ही मिल ने 260 मीटर रेल्स के सर्वश्रेष्ठ 121 वेल्डेड पैनल्स के उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज किया। जबकि पूर्व में 27 जुलाई, 2019 को यह 107 वेल्डेड पैनल्स का उत्पादन था।

यूआरएम ने एक और नया दैनिक रिकॉर्ड दर्ज करते हुए 30 जुलाई, 2019 को 306 नग ब्लूम्स (2465 टन ब्लूम) की रोलिंग की। जबकि पूर्व में 27 जुलाई, 2019 को 295 ब्लूम्स (2376 टन) की रोलिंग हुई थी।

ज्ञातव्य हो कि यूआरएम ने 30 जुलाई, 2019 को सभी तीनों शिफ्टों में नए रिकॉर्ड बनाये। इसके तहत सी शिफ्ट में सर्वश्रेष्ठ 127 ब्लूम्स की रोलिंग की गई। जबकि पूर्व में 16 जुलाई, 2019 को ए शिफ्ट में 126 ब्लूम्स की रोलिंग की गई थी। मिल ने 30 जुलाई, 2019 को ए शिफ्ट में कई कीर्तिमान रचते हुए 260 मीटर रेल्स के 50 पैनल्स का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन किया, जबकि उसी दिन बी शिफ्ट में 260 मीटर रेल्स के 57 पैनल्स का उत्पादन किया गया।

Related Articles

Back to top button