छत्तीसगढ़

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन और मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को लिखा पत्र सौंपा ज्ञापन कलेक्टर द्वारा Memorandum submitted by Revenue Patwari Union Chhattisgarh to Chief Minister Chhattisgarh Government and Chief Secretary Chhattisgarh Government, by Collector

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन और मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को लिखा पत्र सौंपा ज्ञापन कलेक्टर द्वारा

रायगढ 

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा लिखा पत्र सौंपा ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से महिलाओं के ऊपर हो रहे दुर्व्यवहार को ध्यान में रखते हुए और महिला कर्मचारीयों के समर्थन करते हुए राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला रायगढ़ के द्वारा मिनी स्टेडियम रायगढ़ से कलेक्ट्रेट रायगढ़ तक महिला कर्मचारी सम्मान रैली निकाली गई।

प्रदेश के विभिन्न विभागों में महिला कर्मचारियों की पदस्थापना है महिला कर्मचारियों द्वारा अपने दायित्वों का पूरे मनोयोग से निर्वहन किया जाता है।
इसके बावजूद प्रदेश के विभिन्न कोनों में महिला कर्मचारी से दुर्व्यवहार की बात अखबारों की सुर्खियां बनी बनती रही है, यद्यपि इसके लिए शासन स्तर पर कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई है लेकिन अधिकांशत अपने अधिकारियों के खिलाफ महिलाएं सामने नहीं आ पाती हैं यदि सामने आ भी गई तो इधर-उधर के दबाव के कारण वह शिकायत के प्रति उदासीन हो जाती हैं और अधिकांश प्रताड़ित करने वाले अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती।

ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति विरोध दर्शाते हुए समस्त महिला कर्मचारियों को सम्मान प्रदर्शित करने के आशय से राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा रायगढ़ द्वारा मिनी स्टेडियम रायगढ़ से कलेक्ट्रेट रायगढ़ तक महिला कर्मचारी सम्मान रैली निकालकर सभी का ध्यान आकर्षित किया है,
संघ का मानना है कि वर्तमान में प्रचलित प्रावधान पर्याप्त नहीं है और इससे महिला कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार में कमी नहीं आ रही हैं।

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन और मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा गया है की महिला कर्मचारियों की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए प्रावधानों में पर्याप्त संशोधन किया जाए,
ताकि भविष्य में दुर्व्यवहार संबंधी घटनाओं में कमी आवे एवं महिला कर्मचारी के गलत व्यवहार करने वाले संबंधित अधिकारियों के प्रति कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button