Uncategorized

*नगरीय निकाय उपचुनाव , कलेक्टर के समक्ष नामांकन दाखिल-नामांकन पत्रों की जांच आज*

बेमेतरा:- कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर (स्थानीय निर्वाचन) श्री विलास भोसकर संदीपान के समक्ष नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 05 एवं 11 में होने जा रहे उप निर्वाचन के अभ्यर्थियों ने आज शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया। ज्ञात हो कि बेमेतरा के निकाय उपचुनाव कि रिटर्निंग ऑफिसर स्वयं कलेक्टर हैं। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश वर्मा उपस्थित थे। ज्ञात हो कि बेमेतरा जिले के नगर पंचायत मारो के सभी 15 वार्डाें मे पार्षद पद के लिए आम निर्वाचन तथा नगर पालिका बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 05 एवं 11, नगर पंचायत देवकर के वार्ड क्र.07 तथा नगर पंचायत थानखम्हरिया के वार्ड क्र.11 मे उप निर्वाचन हो रहा है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 04 दिसम्बर को सवेरे 10 बजे से प्रारंभ होगी, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 06 दिसम्बर को अपरान्ह 03 बजे तक एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन 06 दिसम्बर को नाम वापसी के पश्चात किया जायेगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) 20 दिसम्बर को सवेरे 08 बजे से शाम 05 बजे तक, चुनाव परिणाम की घोषणा 23 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे से संबंधित नगरीय निकाय मुख्यालयों मे होगा।

Related Articles

Back to top button