जे पी यादव ने वार्ड पांच के लिए भाजपा से भरा नामांकन
कहा कम समय में भी मेरे द्वारा किये गये कार्योँ के कारण इस बार भी मेरे पक्ष में वातावरण है
भिलाई। कोसानगर वार्ड क्रमांक 5 से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जयप्रकाश यादव ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जे पी यादव ने कहा कि मैं इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी संदीप निरंकारी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहा हूं जो धन दौलत से लेकर हर चीज से सक्षम है। लेकिन फिर भी मै अपने वार्ड में उनका स्वागत करता हूँ ! मेरे पास जनबल है, हमारे वार्ड के भाजपा के पार्षद राकेश अरोरा के निधन के बाद 2019 में इस वार्ड में हुए उपचुनाव में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ा था। यह चुनाव बल्कि मेरे और वर्सेस देवेन्द्र यादव का हो गया था, क्योंकि भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के खास चहेते एनएसयूआई के अतुल श्रीवास्तव को टिकिट दिया गया था और अतुल को जीताने देवेन्द्र यादव सहित कांग्रेस का पूरा अमला लगा हुआ था, ऐसी स्थिति में भी यहां के लोगों ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुनकर सेवा करने का मौका दिया। और उनके उम्मीदों पर खरे उतरते हुए 1 वर्ष के कार्यकाल में भी क्षेत्रवासियों को अनेक सौगात दिया। मेरे पिछले कार्यकाल को देखते हुए इस बार भी कोसानगर क्षेत्र के लोग मुझे फिर से अपनी सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए तैयार है। वार्ड के लोगों से चर्चा में यह ज्ञात हुआ कि इस बार भी कोसानगर क्षेत्र में मेरे ही पक्ष में वातावरण है!