Uncategorized

*सुरहोली में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत हर घर घर जाकर वैक्सीन टीकाकरण कराने के लिए लोगो को प्रेरित कर रहे*

बेमेतरा:- ब्लॉक बेरला जनपद पंचायत बेरला के ग्राम सुरहोली में जनप्रतिनिधि के द्वारा टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत लगातार प्रतिदिन घर घर जाकर वैक्सीन टीकाकरण कराने के लिए लोगो को प्रेरित करते हुए ग्राम के गलियों व घरों में जा जाकर टीकाकरण करते घूम रहे है। ग्राम सुरहोली का जनप्रतिनिधि व टीकाकरण अभियान के लिए टीम हर घर दस्तक दे रहे है उनका कहना है कि हमारे गांव व पूरे शहर को कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी से मुक्त पाना है तो लोगो को covid-19 टीकाकरण लगाना जरूरी है। मनगढ़ंत भ्रमित बातो से दूर रहे और टीकाकरण में हमारे और अपनों का सहयोग प्रदान कर लोगो को सुरक्षित रखे। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरपंच प्रहलाद वर्मा, सचिव रामजी देवांगन, रोजगार सहायक अर्चना सोनवानी, प्राथमिक शाला शिक्षक नीरज नायक, आगनबाड़ी कार्यकर्ता गंगा राय, सोभद्रा कोसले, चंद्रकला कुर्रे, कोतवाल गोवर्धन चौहान, दुग्धे चौहान ,चावल सेल्स मेन गुलशन चौहान एवम् 04/12/2021 टीकाकरण कराने की पर्ची घर घर जाकर देते हुए।

Related Articles

Back to top button