छत्तीसगढ़

करन्दोला/भानपुरी में पुल,नाली और चबूतरा निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन, जिला सदस्य निर्देश दिवान ने पूजा अर्चना कर प्रारंभ करवाया कार्य

*करन्दोला/भानपुरी में पुल,नाली और चबूतरा निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन, जिला सदस्य निर्देश दिवान ने पूजा अर्चना कर प्रारंभ करवाया कार्य 

 

छत्तीसगढ़

*करन्दोला भानपुरी पंचायत में आज गुंडाधुर चौक पर बनने वाले चबूतरा, गुंडाधुर चौक से पावर हाउस चौंक तक नाली एवं रानीगुड़ा रोड में एक पुलिया निर्माण हेतू जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान ने पूजा करने पश्चात मिट्टी खोद कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरूआत किया।*
*बता दें कि यह तीनों निर्माण कार्य जिला सदस्य निर्देश दिवान के अनुमोदन से जिला पंचायत निधि राशि द्वारा बनाया जाएगा।*
*इस अवसर पर जनपद सदस्य भूषण गुप्ता, खुलेश्वर कश्यप, सरपंच संतोष बघेल, उपसरपंच जंयती पांडे, पंचगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।*

Related Articles

Back to top button