*लावातरा के विद्यार्थियों ने निकाली एड्स जागरूकता रैली*
बेरला:- विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा के विद्यार्थियों ने 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर व्याख्याता श्री भुवन लाल साहू के निर्देशन में मानव श्रृंखला बनाकर तथा रैली निकालकर एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किया। सर्वप्रथम समस्त विद्यार्थी विद्यालय परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किये। व्याख्याता श्री भुवन लाल साहू के द्वारा एड्स फैलने के कारण , बचने के उपाय तथा सावधानियों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देकर “जानकारी ही बचाव” के बारे में लोगों को अवगत कराया। साथ ही उनके द्वारा एड्स के संबंध में लोगों में फैली विभिन्न भ्रांतियों के बारे में विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। व्याख्याता श्री अनुज राम साहू के द्वारा रक्तदान करते समय या चिकित्सक के पास संक्रमित सुई से इंजेक्शन ना लगवाने की सलाह विद्यार्थियों को दी गई। विद्यार्थियों ने एड्स फैलने के कारण, एड्स से बचाव एवं लोगों में फैली विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने संबंधी नारा लगाते हुए गांव भ्रमण किया एवं लोगों को जागरूक किया। इस एड्स जागरूकता रैली में व्याख्याता श्री भुवन लाल साहू , श्री अनुज राम साहू, सुश्री शहनाज बानो खान, श्रीमती जमुना साहू एवं स्काउट – गाइड के विद्यार्थियों सहित हाई स्कूल लावातरा के समस्त विद्यार्थीगण शामिल हुए।