मां ने 7 महीने के बेटे को ऑनलाइन सेल के लिए डाला ! लोगों ने पूछे मज़ेदार सवाल Mother put 7 month old son for online sale! funny questions people asked

अनुभव के बाद ही समझा जा सकता है. ब्रिटेन (British Mother lists baby for sale) की एक मां के साथ एक ऐसा ही वाक्या (Mother Lists Baby For Sale) हुआ, जब उसने फेसबुक पर अपने 7 महीने के बेटे को सेल के लिए डाल दिया. ये कहानी वाकई दिलचस्प है.
इंग्लैंड के लीड्स (Leeds, England) में रहने वाली लूसी बैटल (Lucy Battle) के घर में काफी दिनों से एक सोफा पड़ा हुआ था. वे इसे बेचना चाहती थीं. उन्होंने इसके लिए मार्केटप्लेस (Selling On Marketplace) पर एक विज्ञापन डाला, ताकि घर बैठे ही उन्हें अपने सोफे का अच्छा पैसा मिल जाए और वे उसकी जगह नया सोफा ला सकें. अब उन्हें क्या पता था कि उनके हाथों कितनी अजीबोगरीब गलती होने जा रही है.
सोफे की जगह बेटे की तस्वीर डाल दी
लूसी बैटल ने अपने सोफे की बिक्री के लिए विज्ञापन क्रिएट करते हुए लिखा- मैं इसे आज ही बेचना चाहती हूं. इसके बाद उन्होंने सोफे की 3-4 तस्वीरें इसके साथ अटैच करके मार्केटप्लेस पर अपलोड कर दीं. 20 साल की लूसी को इस बाद का अंदाज़ा नहीं हुआ कि उन्होंने सोफे के साथ ही अपने 7 महीने के बेटे ऑस्कर की भी तस्वीर गलती से विज्ञापन में अटैच कर दी है. Leeds Live से बात करते हुए लूसी ने बताया कि उन्होंने गलती से सोफे के साथ बच्चे की तस्वीर डाल दी थी. इसके बाद तो उन्हें लोगों की ओर से सोफे की जगह बच्चे को लेकर मैसेज मिलने शुरू हो गए.