छत्तीसगढ़
ग्राम नेवरा मे धान खरीदी की हुई शुरुआत बिहारी सिंह टोडर
ग्राम नेवरा मे धान खरीदी की हुई शुरुआत
बिहारी सिंह टोडर
बिलासपुर *तखतपुर* –
01/12/2021
*विधानसभा तखतपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेवरा में एक दिसम्बर को धान खरीदी केंद्र की शुरुवात का शुरुवात किया गया,जिसमे अतिथि के रूप में शामिल होने का मौका मिला, इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति नेवरा के अध्यक्ष- श्री घनश्याम साहू जी, शाखा प्रबंधक- रवि साहू जी, धान खरीदी केंद्र नेवरा प्रभारी- हेमंत साहू जी, महेंद्र बघेल जी, विष्णु साहू जी,विजय बहादुर सिंह जी,नरेन्द्र जांगड़े जी, सतीश सवाय जी,उदय पाडे जी, शिव खांडे जी,जनपद गोड़ जी,गोलू साहू जी, अजय कोल जी, बउवा पाटले जी, समिति के कर्मचारी गण सहित बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित थे* ।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583