मुंशी प्रेमचंद को जयंती एवम मोहम्मद रफी पुण्यतिथि पर याद किया गया
दुर्ग – यूथ पावर एसोसिएशन इंडिया के संस्कृति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती एवं संगीत सम्राट मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया । महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी के साहित्य का अध्ययन पठन-पाठन किया गया एवं उनके साहित्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यों को स्मरण किया गया। मुंशी प्रेमचंद के रचनाओं नमक का दरोगा,गोदान,गबन के रचनाओं का पठन,पाठन किया गया ।
अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने मुंशी प्रेमचंद जी के साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों को स्मरण दिलाते हुए उनके अमिट छाप छोड़ने वाली रचनाओं को स्मरण किया एवं कहा कि आने वाली कई पीढ़ियों तक मुंशी प्रेमचंद जी को स्मरण किया जाएगा। अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने सुर सम्राट मोहम्मद रफी साहब के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरों के ज्ञाता एवं जिनके स्वर कंठ में स्वयं मा सरस्वती विराजमान थी ऐसे रफी साहब को हम कभी भूल नहीं पाएंगे।
उक्त कार्यक्रम में मोहम्मद रफी साहब के गीतों का गायन किया गया और मोहम्मद रफी साहब को भावभीनी ,अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि दी गई । स्वर सम्राट मोहम्मद रफी साहब के गीतों में चलो रे डोली उठाओ कहार ,यह दुनिया यह महफिल मेरे काम की नहीं, दोस्ती फिल्म के नगमे गीत गाये गए ।
इस अवसर पर यूथ पावर एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश यादव , उपाध्यक्ष मस्तान अली,मंत्री अजहर कुरेशी, उपाध्यक्ष मोहनराव , कार्यकारिणी सदस्य लाला ठाकुर , महामंत्री निर्मल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संजीव करमाकर,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष तोशान्त कुमार, मंत्री विजय कुमार साव , संरक्षक दुर्गेश चौधरी,अखिलेश श्रीवास्तव ,निर्मल गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता, ओपी ढीमर, दीपक बंजारे, प्रवीण तांडी, मोहनराव, सुमित सिंह,सूरज सिंह राजपूत ,कमल नारायण यदु, नरेश मिश्रा, अनिल,प्रदीप,कमल कुमार, देव कुमारी,लिखचन्द यादव,दीपक यदु,राजेश झाला यादव,याकूब मेमन,देवेंद्र गिरी गोस्वामी,शुभम,संत सिंह ठाकुर,अभिषेक सोनी,विजय कुमार साहू, रमेश खानपान, प्रदीप मंगराज ,विपुल कुमार परमीत सिंह, सरस्वती यादव, प्रदीप साहू, ओमप्रकाश ढीमर,एमडी इम्तियाज खान, अमित वर्मा ,कैलाश देवांगन, मोनू कंचन वार ,वासुदेव, शुभम साहू, वीरेंद्र कुमार सोनी, रामेश्वर साहू, राजकुमार, अर्जुन सोनी, शिवनी प्रसाद सोनी ,उषा दीवान ,मोनिका गावडे शुभम कुमार गुप्ता, दीपक राजपाल ,देवेंद्र गिरी गोस्वामी, देव कुमारी सहित भारी संख्या में आम जनमानस शामिल हुए।