छत्तीसगढ़

छ.ग.प्रान्त सर्व सेन नाईं समाज जिला बेमेतरा प.क्र.82 से सम्बद्ध Associated with Sarva Sen Nai Samaj District Bemetra P.No.82

।।संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जय।।

“”छ.ग.प्रान्त सर्व सेन नाईं समाज जिला बेमेतरा प.क्र.82 से सम्बद्ध”” 

 

“”ब्लॉक साजा निर्वाचन””
स्वजातिय भाइयों यह जानकर आपको अत्यंत प्रसन्नता होगी कि बीते कल दिनांक 30/11/21 को
छ.ग.प्रान्त सर्व सेन नाईं समाज जिला बेमेतरा के निर्देशानुसार सामाजिक संगठन हेतु साजा ब्लॉक में पुष्प वाटिका गार्डन में सामाजिक निर्वाचन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें जिले भर के पदाधिकारियों के साथ- साथ हमारे सभी स्वजातिय भाई जोशोखरोश के साथ भारी संख्या में सम्मिलित हुए ।
स्वजातिय भाइयों की समाज के प्रति उत्सुकता व सक्रियता को देखते हुए विशेष मांग पर मतदान प्रक्रिया से चुनाव संम्पन्न कराया गया जिसमें श्याम सुन्दर श्रीवास जी और जितेंद्र श्रीवास जी प्रत्याशी के रूप में सामने आए दोनों के बीच अध्यक्ष पद के लिये दावेदारी की गई,दोनों प्रत्याशी को लेकर काफ़ी गहमागहमी थी मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संम्पन्न कराया गया तथा मतदान के लिए अलग से पोलिंग बूथ की व्यवस्था की गई थी।
श्याम सुंदर जी को 52 वोट मिले वही जितेन्द्र श्रीवास जी को 110 वोट की प्राप्ति पर विजय घोषित कर दिया गया।
बाकी पदों पर निर्विरोध रूप से चयन किया गया कुछ समाज सेवी अनुभवी वरिष्ठ जनों को मुख्य सलाहकार व संरक्षक के रूप में पदभार सौपा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के पदाधिकारी- रवि सेन (साजा)जिला अध्यक्ष
जिला उपाध्यक्ष डेनिम सेन (बेमेतरा)
उपाध्यक्ष छल्ली श्रीवास (नवागढ़)
उपाध्यक्ष ऋषि सेन(बेरला)
उपाध्यक्ष राजू सेन(साजा)
जिला महासचिव – सुधीर सेन (बेमेतरा)
जिला सचिव -महेश्वर श्रीवास (बेमेतरा)
जिला कोषाध्यक्ष-मोहन लाल सेन (भिलौरी)
जिला मंत्री-सुरेन्द्र सेन
जिला सेलून संघ नाथूराम सेन(बेमेतरा)
जिला संगठन सचिव रामायण सेन(बेमेतरा)
जिला मि.प्रभारी-दुर्गा प्रसाद सेन(बेमेतरा)
जिला प्रचार मंत्री चित्रेण सेन
भगवती चंदेश्वर जी तथा
तीनो ब्लॉकों के पदाधिकारी-
बेमेतरा ब्लॉक- संतोष सेन
नवागढ़ ब्लॉक- संतोष सेन
बेरला ब्लॉक – अनिल सेन
ब्लॉक मि. प्रभारी बेमेतरा
सुरेंद्र सेन,
कोमल सेन पोषण सेन जी (कुरूद)सहित जिले के सभी पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
“”साजा ब्लॉक में जिन पदों पर नियुक्ति हुई उनके नाम निम्नानुसार है-
जितेंद्र श्रीवास-ब्लाक अध्यक्ष(सहसपुर)
उपाध्यक्ष-प्रताप सेन (भटगांव)
सचिव-विनोद सेन (बेलतरा)
सह सचिव-राजेश सेन(दर्री)
कोषाध्यक्ष-दिनेश सेन(दर्री)
सह कोषाध्यक्ष-सोनू सेन(कापा श्यामपुर)
मंत्री-अमरनाथ सेन(घिवरी)
महामंत्री-लछ्मण सेन (कामकावाड़ा)
संगठन सचिव-गोपाल सेन(थान खम्हरिया)
सह संगठन सचिव-हीरालाल सेन(कापा श्यामपुर)
प्रचार मंत्री-रामेश्वर सेन(बन्दरचुआ)
मीडिया प्रभारी-अनिल सेन(बेलतरा)
संरक्षक-भरत सेन,गोवर्धन सेन,नोहर सेन
मुख्य सलाहकार -सोनूराम श्रीवास जी ।
सभी चयनित पदाधिकारियो को नियुक्ति प्रमाण पत्र सहित ज़िला अध्यक्ष रवि सेन (साजा) के द्वारा सम्मानित किया गया ।।

🙏🏻धन्यवाद🙏🏻

“”जिला सर्व सेन नाई संमाज बेमेतरा (छत्तीसगढ़)””
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Related Articles

Back to top button