देश दुनिया

अल्मोड़ा में इस फल के उत्पादन पर किसानों को मिलेगी 35 फीसदी की छूट!Farmers will get 35 percent discount on the production of this fruit in Almora!

अल्मोड़ा में उद्यान विभाग द्वारा खुमानी फल (Khumani Fruit) के उत्पादन को बढ़ाने के लिए नए पौधे लगाए जाएंगे. जनवरी माह में खुमानी उत्पादन का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग की ओर से पहल की जाएगी. इस शुरुआत में विभाग के साथ जुड़ने के लिए अभी तक 12 लोगों ने आवेदन किया है.

‘एक जिला, एक उत्पाद’ के तहत प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए उद्यमियों को 35 फीसदी की छूट मिलेगी. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के तहत अल्मोड़ा में ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना में खुमानी फल को शामिल किया गया है.सरकार की पहल पर उद्यान विभाग कई किसानों को खुमानी से जैम, जेली, चटनी समेत कई उत्पाद बनाने के साथ ही फल के बीज से तेल निकालने का प्रशिक्षण दे चुका है

Related Articles

Back to top button