छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कूर्मि समाज ने मनाया मानसून महोत्सव

भिलाई। छत्तीसगढ़ी कूर्मि अधिकारी संगठन का सावन महीने में मानसून महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया मानसून के स्वागत में नरेन्द्र बंछोर, श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, तृप्ता कष्यप, विजय वर्मा, गिरिश मढ़रिया, अरूण वर्मा, राकेश वर्मा, मास्टर परगनिहा, घनश्याम वर्मा, रविकॉत वर्मा, विक्रम वर्मा ने सुमधुर गीत गाये साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के लिए रोचक कार्यक्रम व प्रतियोगिता रखा गया था। कार्यक्रम में जूनियर आफिसर के रूप में संदीप वर्मा, गिरिश मढ़रिया, संतोष वर्मा, दूर्गेश बघेल, कमल वर्मा, तृप्ति वर्मा, नीलम वर्मा, गोपीकिशन वर्मा, हिमॉचल वर्मा, प्रदीप टिकरिहा, शैलेष चंद्राकर, राकेश का अभिनंदन किया गया।