बीएसपी के एडीओ रथ, जीएम आर्य सहित सात बडे अधिकारी और 51 लोग आज हुए बीएसपी से रिटायर्ड
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/12/bidai.jpg)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से नवम्बर, 2021 माह में सेवानिवृत्त हो रहे बीएसपी के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ योजना रथ तथा महाप्रबंधक कुटेश्वर माइंस,एस के आर्य के एवं अन्य कार्यपालकों के सम्मान में 30 नवम्बर, 2021 को निदेशक प्रभारी, सभागार में गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी,अनिर्बान दासगुप्ता ने डॉ योजना रथ तथा एस के आर्य एवं 5 अन्य कार्यपालकों को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभिनी विदाई दी। श्री दासगुप्ता ने सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों के विशिष्ट व उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना करता हूँ।
संयंत्र से सेवानिवृत्त हो रहे गैर-कार्यपालकों के लिए भिलाई निवास में गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक कार्मिक व प्रषासन, एस के दुबे उपस्थित थे। समारोह में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित उच्चाधिकारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिकों के समर्पित योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। नवम्बर माह में बीएसपी से कुल 58 कार्मिक हुए सेवानिवृत्त हुए जिसमें माइन्स से 06 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।