छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग जिला वुशू संघ के खिलाडिय़ो ने 18 गोल्ड मेडल जीत कर किया प्रथम स्थान प्राप्त

भिलाई। सबजूनियर राज्य स्तरीय वुशू चैंपियनशिप का दो दिवसीय आयोजन  27 एवं 28 जुलाई को सेंट पैलोटी स्कूल डोंगरगढ़ जिला राजनांदगाव मे किया गया। इस चैंपियनशिप मे 22 जिलों के लगभग 350 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया जिसमें दुर्ग जिले के खिलाडिय़ों ने 18 गोल्ड, 11 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ओवर आल चैंपियन का खि़ताब अपने नाम किया। वही 15 गोल्ड के साथ बलोदा बाजार की टीम दूसरे स्थान पर और कोरबा जिला ने 12 गोल्ड के साथ 3 स्थान पर रही।

जिला वुशू संघ की सचिव लिलिमा सोनी ने बताया की दुर्ग जिला पहली बार ऐसे प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले 2018 मे भिलाई दूसरा स्थान पर रहा था। इन सभी खिलाडियो की उपलब्धी पर जिला खेल अधिकारी विलियम लकडा जिला क्रीडा अधिकारी तनवीर अकील,प्रशिक्षक एल आर कौशल ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

यह भी देखें

Related Articles

Back to top button