Uncategorized

*लोक अदालत की बेहतर ढंग से तैयारी को लेकर बैठक आयोजित* *(11 दिसम्बर को होगा लोक अदालत का आयोजन)*

बेमेतरा:- जिले मे वर्ष 2021 के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत की बेहतर ढंग से तैयारी को लेकर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयदीप विजय निमोणकर की अध्यक्षता में जिला न्यायालय बेमेतरा के न्यायिक अधिकारियों की बैठक हुई। बेमेतरा जिले मे भी 11 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयदीप विजय निमोणकर ने न्यायाधीशगण से चर्चा के दौरान कहा कि पक्षकारों को लोक अदालत का महत्व बताते हुए उनके साथ प्री-सिटिंग किया जावे। राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हांकित कर विडियों कान्फ्रेसिंग एवं फिजिकल दोनों ही माध्यम से पक्षकारों के मध्य सुलह समझौता कराने का प्रयास करें। इस वर्ष के अंतिम नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण कराने की बात कही। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज सिन्हा ने न्यायाधीशगण से चर्चा के दौरान कहा कि किसी भी काम को सफल बनाने हेतु पूर्व तैयारी आवश्यक होती है एवं सबके सहयोग की आवश्यकता होती है। लोक अदालत के तैयारी के संबंध में श्री संजय अग्रवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो) द्वारा सीएसईबी, बीएसएनएल, बीमा कंपनी, नगर पालिका, लीड बैंक मैनेजर के अधिकारियों एवं पैनल अधिवक्तागण की बैठक ली। बैठक में उन्हें अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन के मामले प्रस्तुत करने प्रोत्साहित किया। बैठक में श्री जगदीश राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा, श्रीमती तनुश्री गबेल व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, प्राधिकरण की सचिव/व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बेमेतरा सुश्री कामिनी वर्मा, प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री नीति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button