फरार आरोपी कुकुदुर पुलिस टीम ने धर दबोचा
छत्तीसगढ़ कबीरधाम
थाना कुकदुर जिला कबीरधाम के अपराध क्रमांक 90/ 21धारा 354 354( घ )आईपीसी के आरोपी रामचंद्र यादव पिता केशव यादव उम्र 20 साल साकिन निभौरी भानपुर थाना समनापुर जिला डिंडोरी (मध्य प्रदेश) विगत 3 माह से फरार था जिसको श्रीमान पुलिस अधीक्षक
https://youtube.com/shorts/0xuFOfQ-npc?feature=share
महोदय श्री मोहित गर्ग, श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मनीषा ठाकुर रावते, श्रीमान एस डी ओ पी श्री नरेंद्र बेंटला के मार्ग निर्देशन में श्रीमान थाना प्रभारी श्री लव कुमार थाना कुकदुर के द्वारा टीम गठित कर आरोपी केरल भाग कर चला गया था जिसके मुखबीर लगाया गया था आने पर रास्ते में ही गिरफ्तार किया गया एवं आज दिनांक 30,11, 2021 को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया जिसमें महिला प्रधान आरक्षक रमसिया कवर प्रधान आरक्षक ओंकार सिंह आरक्षक राम कुमार श्याम आरक्षक मनोज लहरे आरक्षक अमित ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा.