मॉडल टाउन वार्ड नं 3 से जीत का चेहरा बन सकते है आनंद डोंगरे
भिलाई :- भिलाई नगर निगम क्षेत्र में इन दिनो चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई और चौक चौराहों पर जीत हार का समीकरण लोग बनाते सुनाई दे रहे है, हमने जब वार्डो का निरीक्षण कर आम जनता से चर्चा की तो कई ऐसे नाम सामने आए जो नाम कोरोना काल के दौरान वार्ड की जनता के बीच उनकी जरूरतों को पूरा करने में लगे हुए थे और वार्ड की जनता ऐसे ही लोगो को पार्षद के रूप में देखना चाहती है, इसी कड़ी में जब हमारे प्रतिनिधि ने वार्ड क्र 3 मॉडल टाउन में लोगों से जानकारी लेनी चाही तो लोगो का कहना था कि आनंद डोंगरे मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है, कोरोना काल भी उसने जिस प्रकार से जनसेवा की है हमतो आनंद डोंगरे को ही पार्षद के रूप में देखना चाहते है आपको बता दें कि आनंद डोंगरे कांग्रेस पार्टी से विगत 15 वर्षों से जुड़कर कार्य कर रहे है वही अगर बात की जाए तो राजनैतिक गलियारों और जनता के बीच मे आनंद डोंगरे सबसे उभरता हुआ चेहरा है । वार्ड नं 3 से प्रबल दावेदार आनंद डोंगरे वार्ड की समस्याओं को लेकर लगातार आवाज़ उठाते हुए आ रहे है, चाहे नाली की समस्या हो चाहे रोशनी की या फिर पानी की समस्या वार्ड वासियों के लिए भिलाई निगम के आला अधिकारियों से लड़कर सभी समस्या से निजात दिला चुके है। बीते कोरोना काल मे हुए लॉक डाउन में भी जहाँ कई मध्यम वर्गीय एवं मजदूर तबके के लोगो का जीवन यापन करना दुर्भर हो गया था वही आनंद डोंगरे ने सूखा राशन सब्जियां दवाइयों समेत अन्य सामग्रियों को वार्ड वासियों समेत अन्य वार्डो में बांटकर और कोरोना टेस्ट सेंटर वैक्सीन शिविर लगवाकर वार्ड वासियों का बड़ी तेजी से वैक्सीन लगवाकर मानवता की एक अच्छी मिसाल पेश कर चुके है । आनंद डोंगरे अपने साथियों के साथ मिलकर मॉडल टाउन क्षेत्र में 2 वर्षों से मड़ई मेला का आयोजन भी कर चुके है। जिनकी यह सब खूबियो को देखकर वार्ड वासी उन्हें आगामी दिनों में पार्षद के रूप में देखना चाहते है ।