Uncategorized

*’पहल’ सामाजिक संस्था द्वारा ग्राम कोटा (भिंभौरी) के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया*

*भिंभौरी /कोटा*:- युवा पीढ़ियों के हृदय स्थल मे बुजुर्गों के सम्मान की भावना जागृत करने के साथ ही वृद्ध अवस्था मे जीवन के भीतर शामिल हो रही निराशा को कुछ पलों के लिए दूर करने का सराहनीय पहल भिम्भौरी तहसील क्षेत्र में कार्यरत पहल सामाजिक संस्था द्वारा किया गया | बीते रविवार की शाम को ग्राम कोटा (भिंभौरी) मे 25 बुजुर्गों व दो दिव्यांगजनों को मंच पर आमंत्रित कर ग़ुलाल लगाकर ,श्रीफल एवं कंबल भेंट कर सम्मानित किया गया | भिंभौरी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आसपास के गावों मे निस्वार्थ भाव से बुजुर्गो के सम्मान हेतु पहल समाजिक संस्था चार वर्षो से कार्यरत है | बुजुर्गों के सम्मान के इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में शिक्षक श्री तीरथ सिंह पारकर, श्री नेतराम निषाद , श्री परस देशलहरे ,सरपंच श्री पारख परगनिहा उपस्थित थे | बुजुर्गों के इस सम्मान हेतु सर्व श्री विनोद परगनिहा हसदा,मनोज वर्मा खुड़मुड़ी, खिवराज धीवर, राजेंद्र वर्मा, पवन परगनिहा, मोती साहू ,संजय निषाद, नरेश साहू, सतीश परगनिहा, चन्द्रहास वर्मा,विक्की साहू, विक्रम साहू ,सुरेश निर्मलकर, रमेश साहू, उत्कल धीवर, योगेश्वर साहू,रवि वर्मा द्वारा सहयोग प्रदान किया गया | बुजुर्गों के सम्मान के इसी कड़ी मे “साहित्य समाज का दर्पण है ” इसी तथ्य को चरितारर्थ करते हुए सामजिक कार्यक्रम के मध्य साहित्यिक कार्यक्रम के रूप मे कवि सम्मेलन का कार्यक्रम भी विभिन्न रसों मे जारी रहा, जिसमें सुप्रसिद्ध कवि व लोकगायक दिलीप टिकरिहा छत्तीसगढ़िया,ओज कवि कमलेश वर्मा एवं गीतकार नारायण वर्मा चंदन ने शानदार प्रस्तुति दी | सम्पूर्ण कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन कवि कमलेश वर्मा के द्वारा किया गया | कार्यकम के अंत में श्री राजेन्द्र वर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन कर किया गया |

Related Articles

Back to top button