Uncategorized
*छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को*
*बेमेतरा /बेरला*:- छतीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज के राज कार्यकारिणी सदस्य का शपथ ग्रहण समारोह एवं छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष छोवाराम वर्मा का सम्मान समारोह ग्राम सुरहोली मे 29 नवंबर को होगा | ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा पहली बार लोकतांत्रिक प्रणाली से प्रत्यक्ष चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया इसमें गांव गांव मे पोलिंग बूथ बनाकर चुनाव कराया गया था, जिसमें नवनिर्वाचित राजप्रधानों ने ग्राम नरदहा कुर्मी भवन मे शपथ ग्रहण की | वहीं धमधा राज के राज प्रधान चंद्रशेखर परगनीहा की कार्यकारिणी सदस्य का शपथ ग्रहण कार्यक्रम ग्राम सुरहोली मे 29 नवंबर दोपहर दो बजे से प्रारम्भ है |