उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुरानी में संविधान दिवस के विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया
“वह 26 नवम्बर का ही दिन था जब हमारा संविधान बन कर तैयार था और जिसे आज के ही दिन पारित किया गया था।
संविधान भारत के हर नागरिक के लिए बहुत ही मायने रखता है क्योंकि यही संविधान हमे अहसास कराता है कि हम आजाद मुल्क के आज़ाद नागरिक है जिसे कुछ मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य दिये गए है जिनके सहारे हम स्वयं का विकास कर देश विकास में अपनी भूमिका अदा कर सकता है।”
उक्त बातें कार्यक्रम का संचालन कर रहे विद्यालय के व्याख्याता सैय्यद रफ़ीक़ ने कही।
कार्यक्रम में दीपक, साहिल, कुंती, नेहा, प्रीति, जमीला, मोनिका, दिव्या, अंजली, ज्योति ने अपनी प्रस्तुति गीत, भाषण व कविता के रूप में दी। व्याख्याता वीरेंद्र मिश्रा ने गीत प्रस्तुत किया वही व्याख्याता मूलचंद देवांगन ने संविधान हमारे लिए क्यों जरूरी है इस बारे में विस्तार से चर्चा किया , व्याख्याता मंजू बंजारे ने बाबा अम्बेडर जी के जीवन वृतांत पर बात की। विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य पारसनाथ खूंटे ने बताया कि संविधान को बनाने में कितने लोगों ने योगदान दिया और इसे पढ़कर हम अपने अधिकारों और कर्तव्यों के विषय मे जागरूक हो सकते है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता भरत लाल रात्रे और राजकुमार उराँव जी का विशेष योगदान रहा।