अजब गजब

सरकारी फाइल में था ये जीव, मह‍िला तहसीलदार की न‍िकल गई चीख जानिए क्या था वो,

सरकारी दफ्तरों को अक्सर साफ-सुथरा और सुरक्षित माना जाता है. सरकारी फाइलों को भी व्यवस्थित और चाक चौबंद ही समझा जाता है लेकिन सोमवार को एक सरकारी फाइल एक तहसीलदार के लिए जानलेवा साबित होते-होते रह गई. मामला मध्य प्रदेश के बैतूल की शाहपुर तहसील कार्यालय का है, ज‍िसमें एक महिला तहसलीदार अपने चैंबर में बैठी हुई थीं. उन्होंने जैसे ही पास वाली डायस पर रखी एक सरकारी फाइल को उठाकर खोला तो उसमें से अचानक सांप निकल आया. मह‍िला अफसर सांप-सांप चीखते-चिल्लाते बाहर की तरफ भागीं.

Related Articles

Back to top button