
चिल्फीघाटी । बोड़ला विकासखंड के चिल्फीघाटी राम भक्त ग्राम वासियों द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए राशि संग्रहण समिति गठित की गई समिति के सदस्यों ने गांव के प्रत्येक घर जाकर लोगों में राम मंदिर निर्माण हेतु जन जागरण अभियान चलाकर ग्राम वासियों से समाज के सभी वर्गों से सात्विक दान का आग्रह किया आज राम भक्तों के द्वारा ₹59790 रुपए जमा किया गया जिसमें जनमानस प्रभावित होकर मुक्तहस्त से अंशदान किया समाज के प्रत्येक वर्ग ने बड़ी उदारता से अपनी सामर्थ्य से जिनके छोटे बच्चे,युवा,वृद्ध ,ग्रहणी,मजदूर व कृषक सभी शामिल थे पुनीत कार्य के लिए सहयोग राशि भेंट किया ग्राम के प्रत्येक परिवार के सदस्य अनुसार न्यूनतम ₹10 व अधिकतम ₹1000 की राशि भेंट की गई। चिल्फी के हिंदू संगठन के द्वारा आज 59790 रुपए जमा किया गया इस अवसर पर चिल्फी के ग्रामीण लालाराम यदु,दयालु श्रीवास प्रकाश धारवैया,रामबदन मागरे,रामजी यादव,ध्रुव यादव,विनेश धारवैया मुकेश तिवारी,अमित जैन,हरिदयाल राहंगडाले,मंगल झारिया श्रीकांत चक्रवर्ती,भावना धारवैया कुमारी प्रमिला वह बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग व ग्रामवासी उपस्थित थे