
कवर्धा, बोड़ला। (जीवन यादव ) 26नवम्बर2021को सविधान दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा ग्राम पंचायत भवन मिनमिनियां मैदान मे बैठक का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित सदस्यो की संख्या 48 थी।विशेष बैठक मे सेवा सहकारी परिसर मे बाजार शेड निर्माण पर चर्चा के दौरान उपस्थित सदस्यो के द्वारा उक्त स्थान पर सामाजिक, धार्मिक,तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु स्थान को सुरक्षित रखने बाजार शेड निर्माण मे आपत्ति दर्ज किया गया साथ ही सेवा सहकारी समिती अध्यक्ष के द्वारा उक्त स्थान पर उपस्थित भवन मे खाद बीज का भंडारण तथा परिवहन मे दिक्कत तथा किसानो की वाहन पार्किंग हेतु जब तक नये भवन का निर्माण न हो तब तक उक्त स्थान पर बाजार शेड निर्माण न हो अपनी बात रखा गया।चर्चा के दौरान ग्राम सभा के प्रस्ताव को बदलने हेतु उपस्थित सदस्यो की संख्या एक तिहाई न होने के कारण ग्रामसभा को अगली बैठक तक प्रस्ताव सुरक्षित रखा गया।
आपत्ति आवेदन