छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गैस सिलेण्डर लेकर सड़क पर नाचने वाले भाजपा नेता कहां हैं-अलताफ अहमद कचहरी वार्ड में चला जनजागरण अभियान पदयात्रा का

दुर्ग। केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों एवं बढ़ती कीमतों के खिलाफ मध्य ब्ला्क कांग्रेस दुर्ग शहर के व्दारा दुर्ग शहर अध्यक्ष  गया पटेल, मध्य ब्लॉक  कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद, जोन प्रभारी राजकुमार नारायणी तथा पूर्व पार्षद मती शकुन ढीमर की अगुवाई में कांग्रेस का जनजागरण के दसवें दिन वार्ड क्रं.-39 कचहरी वार्ड, मुकुंद भवन के पास से सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई जो गली, मोहल्ले से होते हुए चौक चौराहों होते हुए नुक्?कड सभा करते हुए सामुदायिक भवन पूर्व पार्षद के घर के पास संपन्न  हुई ।

नुक्कड सभा लेते मध्य ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष  अलताफ अहमद ने कहा कि भाजपा के नेता और नेत्रियां 50 पैसेकीमत बढने पर प्?याज की माला पहनकर, सिर में गैस सिलेंडर लेकर सडक में डांस करते थे, वो सब केन्?द्र में बडे बडे पोर्टफोलिओं में बैठे हुए पर 1000 रूपये की गैस सिलेण्डर, 100 पार पेट्रोलपर बोलने की हिम्?मत नहीं जुटा पा रहे हैं, क्?योंकि वो झूठ बोल रहे थे । वहीं छत्तीसगढ सरकार अच्छा काम कर रही है, दो साल कोरोना में चला गया, नहीं तो विकास को और गति मिलती ।

आज के पदयात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संदीप वास्तव, महिला अध्यक्ष मती कन्या ढीमर पार्षद भोला महोबिया, हेमंत तिवारी, राजेश वडयालकर, देवेश मिश्रा, शकुन ढीमर, मीना मानिकपुरी, अशोक मेहरा, निशांत गोडबोले, थानेश्वधर साहू, रामरतन जलतारे,पाशी अली, लकी नागेश, ममता राजपूत, प्रीति साहू, मोहम्?मद वसीम चौहान, गणेश सोनी,निरूपमा, गीता राजपूत, सरिता राजपूत, तेजराम सोनकर, शेख गफूर, शबाना निशा रानी, मोहन सिन्?हा, सहित भारी संख्या में कांग्रेस जनों की उपस्थिति थे।

Related Articles

Back to top button