एक्सेल कौशल पर आधारित डेटा एनालिटिक्स हेतु आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम
भिलाई। एचआरडी में आयोजित किए जा रहे इंडस्ट्री 4.0 ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला के एक भाग के रूप में एक्सेल कौशल पर आधारित डेटा एनालिटिक्स और विजुअलाइजेशन विशेषज्ञता हेतु आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन 25 नवम्बर को एचआरडीसी के मोडेक्स प्रशिक्षण प्रयोगशाला में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीजीएम आई एंड ए, असित साहा उपस्थित रहे। इस अवसर पर जीएम इंचार्ज पीएसडी, ए शंकर, जीएम ईटीएल, दीपक जैन तथा जीएम ईडीडी, रविशंकर उपस्थित थे। महाप्रबंधक (एचआरडी), सौरभ सिन्हा ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा पाठ्यक्रम की प्रक्रिया के बारे में सभी को अवगत कराया।
यह इंडस्ट्री 4.0 के तहत आयोजित दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो बीएसपी के विभिन्न विभागों के युवा पेशेवरों की क्षमता निर्माण की दिशा में, बीएसपी के प्रयासों के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है ताकि बीएसपी डिजिटल परिवर्तन केंद्र स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ सके। पहला ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 सितंबर 2021 को डेटा साइंस यूजिंग आर स्पेशीलाइजेशन पर 10 प्रतिभागियों के साथ शुरू किया गया था
जिसका समापन महीने के अंत में किया गया। प्रतिभागियों को एचआरडीसी में स्थापित मोडेक्स ट्रेनिंग लैब के अत्याधुनिक कम्प्यूटर में प्रतिदिन 3 घंटे इन कार्यक्रमों में भाग लेना होता है ताकि वे अपनी नौकरी की जिम्मेदारियों को भी साथ-साथ निभा सकें।