नगरीय निकाय निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
दुर्ग। नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत नगर निगम भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा एवं नगर पालिका परिषद जामुल व नगर पंचायत उतई में निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संचालन एवं विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें कानून व्यवस्था, सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी की नियुक्ति के लिए एडीएम सु नुपुर पन्ना राशि को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके लिए एसडीएम राजस्व दुर्ग, धमधा, पाटन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं ग्रामीण को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
मतदान दल के गठन एवं अवकाश स्वीकृृति संबंधी कार्य के लिए अपर कलेक्टर मती पदमिनी भोई को नोडल अधिकारी एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एल.बी. सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदर्श आचार संहिता के पालन, संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत् कार्यवाही के लिए नगरीय निकाय के आयुक्तों को जिम्मेदारी दी गई है।
प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन को नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल व संयुक्त कलेक्टर सु प्रियंका वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। मतगणना, मतदान संबंधी वितरण, मतदान दलों के गठन के लिए आयुक्त नगर निगम दुर्ग हरेश मंडावी को नोडल अधिकारी एवं एसडीएम विनय पोयाम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
किसी प्रकार की शिकायत एवं सहायता के लिए संयुक्त कलेक्टर मुकेश रावटे को नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मती प्रियवंदा रामटेके व समाज शिक्षा संगणक समाज कल्याण मती अंजनी भगत को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। निर्वाचन संबंधी विडीयोग्राफी कार्य के लिए मुकेश रावटे संयुक्त कलेक्टर को नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।
सेवा निर्वाचकों एवं अधिकारी, कर्मचारियों के डाक-मतपत्र के प्रेषण संबंधी कार्य के लिए संयुक्त कलेक्टर सु प्रियंका वर्मा को नोडल अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के डोनर प्रसाद ठाकुर एवं परिवीक्षा अधिकारी कमलेश पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विभिन्न प्रकार की अनुमति एवं पास जारी करने के लिए डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल को नोडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी सोनाली ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
मतदान केन्द्र एवं मतदाता सूची संबंधी कार्य के लिए एसडीएम दुर्ग, पाटन को नोडल अधिकारी एवं अधीक्षक भू-अभिलेख सुरेन्द्र वास्तव व परियोजना अधिकारी शैलेष भगत को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। नाम निर्देशन से संबंधित कार्य, सवीक्षा, प्रतीक चिन्ह के आबंटन संबंधी कार्य के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा को नोडल अधिकारी एवं व्यख्याता अजय तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
राजनीतिक दलों को सूचना देने बैठकों संबंधी कार्य के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कुठोर सिंह को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। यातायात व्यवस्था के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनुभव शर्मा को नोडल अधिकारी एवं सहायक खाद्य अधिकारी टी.सी. क्षत्रिय को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
निर्वाचन समाग्री की व्यवस्था, मतपेटी की व्यवस्था के लिए जिला पंजीयक कुमार भू-आर्य को नोडल अधिकारी एवं वाणिज्य कर अधिकारी प्रशांत कोमया को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। निर्वाचन व्यय लेखा का संधारण, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दल का गठन के लिए संयुक्त संचालक सुशील गजभिये को नोडल अधिकारी एवं उपसंचालक लेखा कोष देवेन्द्र चौबे एवं लेखा परीक्षक दीपक सावनवार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
प्रेक्षकगणों के सत्कार संबंधी कार्य के लिए सहायक आयुक्त आबकारी नोहर सिंह ठाकुर को नोडल अधिकारी एवं एसडीओ टेलीफोन संजय नेताम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। मतपत्र की संपूर्ण व्यवस्था एवं मानदेय संबंधी कार्य के लिए कोषालय अधिकारी राजवेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी एवं सहायक कोषालय अधिकारी चंद्रभुषण साहू को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
एमसीएमसी समिति एवं मीडिया संबंधी कार्य के लिए वाणिज्यकर अधिकारी दुर्गेश कुमार पांडेय को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक जनसंपर्क सौरभ शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
एसएमएस कम्युनिकेशन संबंधी कार्य के लिए दूरसंचार विभाग को नोडल अधिकारी, एसडीएम संजय नेताम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, सामाग्री का वितरण, मतदान दल वापसी की व्यवस्था, मतगणना स्थल की व्यवस्था संबंधी कार्य के लिए पी.डब्लू.डी. अशोक वास को नोडल अधिकारी एवं एस.डी.ओ. पी.डब्लू.डी. गगन जैन को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। मतपत्र लिफाफा के सीलिंग कार्य के लिए सांख्यिकी विभाग डी.एस.वर्मा को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक शिक्षा विभाग सत्यनारायण स्वामी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अभिकर्ताओं का प्रमाणीकरण एवं अधिकारी, कर्मचारियों के लिए खान-पान की व्यवस्था के लिए सहायक खाद्य अधिकारी सी.पी. दीपांकर को नोडल अधिकारी एवं सहायक खाद्य अधिकारी टी.एस. अत्री को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कंट्रोल रूम एवं आवक-जावक संबंधी कार्य के लिए खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा को नोडल अधिकारी एवं सुपरवाईजर खनिज विभाग राज बहादुर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। वेलफेयर आफिसरों से संबंधीत कार्य के लिए सहायक संचालक शिक्षा विभाग मती पुष्पा पुरूषोत्तम को नोडल अधिकारी एवं नगरीय निकाय के आयुक्तों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
रिजर्व अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति संबंधी कार्य के लिए परियोजना अधिकारी जिला पंचायत ए.के. तिवारी को नोडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी शिक्षा विभाग रामटेके को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कम्प्यूटरीकरण, वेबकास्टिंग संबंधी कार्य के लिए जिला सूचना अधिकारी एल.बी. सिंह को नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत प्रोग्रामर प्रवीण वर्मा व निर्वाचन कार्यालय छाया साहू को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। मतदान दिवस को सेक्टर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने संबंधी कार्य के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. एम.के. चांवला को नोडल अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के मोहन चौहान व डाटा एन्ट्री ऑपरेटर नितेश गुप्ता, दुर्गेश वैष्णव, कमलेश बांधे, भूपेन्द्र गौतम, संजीव पाटिला को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मेडिकल टीम एवं मेडिसिन सामाग्री की व्यवस्था के लिए सीएमएचओ गंभीर सिंह ठाकुर को नोडल अधिकारी एवं टीकाकरण अधिकारी सी.एस. बंजारे व सतीश मेश्राम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
रिसाली अंतर्गत अभ्यार्थियों को अनुमति, अनुज्ञा जारी करने संबंधी कार्य के लिए संयुक्त कलेक्टर प्रवीण वर्मा को नोडल अधिकारी एवं नगर निगम रिसाली चंद्रपाल हरमुख को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। भिलाई-चरौदा अंतर्गत अभ्यर्थियों को अनुमति, अनुज्ञा संबंधी कार्य के लिए तहसीलदार भिलाई चंद्रशेखर मंडई को नोडल अधिकारी एवं नगर निगम भिलाई-चरौदा अश्वनी चंद्राकर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
नगर पंचायत उतई अंतर्गत अभ्यर्थियों को अनुमति, अनुज्ञा जारी करने संबंधी कार्य के लिए अतिरिक्त तहसीलदार प्रीतम चौहान को नोडल अधिकारी एवं नगर पालिका उतई सोहेल कुमार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।