Uncategorized

*थानखम्हरिया थाना क्षेत्र में आमजनों शिकायतो का त्वरित निवारण हेतु ग्राम सैगोना में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन*

*(कार्यक्रम में शिकायत निराकरण के साथ-साथ आमजन को सायबर ठगी, यातायात नियमो व अन्य अपराधों से बचने हेतु दिया सुझाव)*

*बेमेतरा:-* प्रदेश सरकार के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा के दिशा निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) ओ.पी.पाल (भा.पु.से.) व पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजूर एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- पंकज पटेल के मार्गदर्शन में डीएसपी- रामकुमार बर्मन के द्वारा थान खम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सैगोना में आमजन के समस्याओं के निराकरण हेतु जनदर्शन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के दौरान डीएसपी रामकुमार बर्मन को 02 शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ। जिनके समस्या को स्वयं सुना एवं शिकायत का निराकरण मौके पर ही तत्काल किया गया। जनचौपाल व जनदर्शन लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जनता के द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करना है, तथा महिला बाल विकास अधिकारी, सायबर सेल टीम, थाना थानखम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक- नासिर खान एवं डीएसपी- रामकुमार बर्मन ने अपने उदबोधन में ग्रामवासियों एवं छात्र-छात्राओं को महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा पाक्सो एक्ट व यौन उत्पीड़न से संबंधित जानकारी तथा सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित अपराध एवं उनके रोकथाम तथा कानून के संबंध में किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने की बात कही गई। हमें सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई। तथा साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी, एटीएम ठगी, ऑनलाईन ठगी, फेसबुक, से संबंधित अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, वाहन चालको को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने, अपने वाहन के कागजात हमेशा पूर्ण रखने, वाहन गति सीमा में ही चलाने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता, साथ ही छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो व यातायात के सांकेतिक चिन्हो सड़क दुर्घटनाओ से बचने के तरीके बताये गये। छात्र – छात्राओ को बिना लायसेंस वाहन न चलाने एवं अन्य यातायात के नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।उक्त कार्यक्रम में सउनि सुरेश सिंह, आरक्षक विक्रम सिंह, नुरेश वर्मा, राजू यादव, राजपूत, ग्राम सैगोना के वरिष्ट एवं सम्माननीय-भरत लाल सिन्हा, देवचरण वर्मा व छात्र-छात्राएं एवं थाना खम्हरिया के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button