Uncategorized
*साजा पुलिस की कार्यवाही में धराया रँगे हाथ एक सटोरियो, नगदी के साथ सट्टा पट्टी की बनी जब्ती*

*बेमेतरा:-* विगत 24 नवम्बर दिन मंगलवार को थाना साजा पुलिस को खुफिया सूत्रों व मुखबिर के हवाले से खबर मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम घोटवान के अमरदास सतनामी घोटवानी के आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर थाना साजा स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।जिसमें आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 01 प्रकरण में एक ही आरोपी अमरदास सतनामी पिता संतोष सतनामी उम्र 21 साल साकिन घोटवानी थाना साजा जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 2,830/- रू।एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट कार्यवाही की गई।